Noida Property Dealer Murder Case: नोएडा में पिछले हफ्ते हुई एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो शूटर भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल, स्कूटी और एक अवैध हथियार भी बरामद किया है.
प्लॉट और पैसों को लेकर था विवाद
फल का ठेला लगाने वाले ने दी थी 5 लाख की सुपारी । डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने दी पूरी जानकारी । #noida @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/0uHWowSdcn
— Santosh Pathak (@Santoshp_ndls) September 22, 2024
समझौते के लिए बुलाया, फिर मार दी गोली
डीसीपी ने बताया कि काफी दिनों से प्रॉपर्टी और पैसों को लेकर नीरज और नवींद्र झा का विवाद चल रहा था. 15 सितंबर को समझौते के लिए नवीन्द्र झा को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-137 नोएडा के पास बुलाया गया था जहां पर शूटर रामवीर ने गोली मारकर नवीन्द्र झा की हत्या कर दी तथा मौके से स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. अभियुक्त रामवीर व बृजपाल हत्या करने से पूर्व होटल पैराडाइज नोएडा में रुके थे. पुलिस ने इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया था.
फल विक्रेता ने रची थी हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य अभियुक्त नीरज फल का ठेला लगाता है और कक्षा 9 तक पढ़ा है. वहीं शूटर बृजपाल व रामवीर उर्फ गदल खेती का कार्य करते हैं.