menu-icon
India Daily

पुलिस ने सुलझाई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गुत्थी, फल बेचने वाले ने दी थी 5 लाख की सुपारी, 3 गिरफ्तार

 नोएडा में पिछले हफ्ते हुई एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो शूटर भी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Santosh Pathak
Noida Property Dealer Murder
Courtesy: santosh pathak

Noida Property Dealer Murder Case: नोएडा में पिछले हफ्ते हुई एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो शूटर भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल, स्कूटी और एक अवैध हथियार भी बरामद किया है.

प्लॉट और पैसों को लेकर था विवाद

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्या के मुख्य अभियुक्त नीरज गुप्ता ने बताया गया कि उसका मृतक प्रॉपर्टी डीलर नवीन्द्र झा से प्लॉट व पैसों को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने उसकी हत्या के लिए शूटर हायर किए थे. नीरज गुप्ता ने बताया कि शूटर रामवीर व बृजपाल से 5,00,000 रुपये में झा की हत्या करने का सौदा किया गया था और उन्हें 3,00,000 रुपये एडवांस भी दे दिये थे. नीरज ने बताया कि उसने दोनों शूटरों को एक स्कूटी भी दी थी, पहचान से बचने के लिए स्कूटी की हैड लाइट नीले रंग की कर दी थी.

समझौते के लिए बुलाया, फिर मार दी गोली 
डीसीपी ने बताया कि काफी दिनों से प्रॉपर्टी और पैसों को लेकर नीरज और नवींद्र झा का विवाद चल रहा था. 15 सितंबर को समझौते के लिए नवीन्द्र झा को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-137 नोएडा के पास बुलाया गया था जहां पर शूटर रामवीर ने गोली मारकर नवीन्द्र झा की हत्या कर दी तथा मौके से स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. अभियुक्त रामवीर व बृजपाल हत्या करने से पूर्व होटल पैराडाइज नोएडा में रुके थे. पुलिस ने इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

फल विक्रेता ने रची थी हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य अभियुक्त नीरज फल का ठेला लगाता है और कक्षा 9 तक पढ़ा है. वहीं  शूटर बृजपाल व रामवीर उर्फ गदल खेती का कार्य करते हैं.