नोएडा: दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम से एक्सप्रेसवे पर रेसिंग और स्टंट करने के लिए पहुंचे बाइकर्स गैंग के युवकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार सुबह महामाया के पास बाइकर्स का जमावड़ा हुआ था. दो दर्जन हाई स्पीड बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया है.
कई बाइक नामी कंपनियों की 1000 सीसी की हैं. इन बाइकों की गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. बाइकर्स तेज रफ्तार में स्टंट करके लोगों में भय का माहौल पैदा करते हैं.
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मचा रहे थे हुड़दंग
एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिल्ली से कुछ बाइकर्स द्वारा नोएडा सीमा में प्रवेश करते हुए नोएडा एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए हुडदंग मचाया जाता है. जिससे आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न होता है. उक्त सूचना पर ऐसे बाइकर्स की धरपकड़ हेतु एसीपी प्रथम नोएडा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था.
3 दर्जन से अधिक बाइकों को पुलिस ने पकड़ा
उन्होने बताया कि आज दिनांक 22.12.2024 को थाना सेक्टर 39 पुलिस टीम द्वारा लापरवाही व खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 दर्जन से अधिक बाइकों और इनके चालकों को पकड़कर इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.