नोएडा पुलिस ने सेक्टर 37 में सोम बाजार कट के पास से दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के चोर है. जो अपने नशे के शौक और अपनी जरूरतों को पुरा करने के लिए वाहनों की चोरी किया करते थे.
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि ये गैंग हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से बाइक और गाड़ियों की चोरी करता था. इनके गैंग में कई और लोगों के जुड़े होने की संभावना है. आरोप दिल्ली और आसपास के इलाकों में वाहन चोरी करते थे. आरोपियों के पास से चोरी की सात मोटर साइकिल, एक स्कूटी और एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है. बरामद वाहनों में से 5 वाहन दिल्ली और 2 वाहन हरियाणा से एवं एक वाहन थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से सम्बन्धित है.
पुलिस ने बताया कि इन वाहन चोरों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए वाहनों की बड़ी खेप बरामद हो सकती है. पुलिस की कई टीमें गठित कर जांच की जा रही है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं. दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. सभी मुकदमे नोएडा,दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में दर्ज किए गए हैं. दोनों के ऊपर कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं और इनमें से अधिकतर पिछले एक साल के अंदर दर्ज किए गए हैं.
बता दें कि नोएडा पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे वाहन चोरों की धर पकड़ की जा रही है.