menu-icon
India Daily

Noida News: ग्रेटर नोएडा के मॉल में हादसा, छत की ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मौत

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Blue Sapphire Mall lobby ceiling grille falls

Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मॉल की लॉबी में छत की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हादसा ब्लू सफायर मॉल का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आई है कि दोनों मृतक गाजियाबाद के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान हरेंद्र भाटी और शकील के रूप में हुई, जिनकी उम्र 35 वर्ष थी. बताया जा रहा है कि छत की ग्रिल गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद मॉल में फैली दहशत

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से मॉल में जाने वालों में दहशत फैल गई. फिलहाल, जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सीनियर पुलिस अधिकारी और कर्मी जांच पड़ताल में जुटे हैं. 

मीडिया से बातचीत में एडिशनल डीसीपी हृदेश कथरिया ने कहा कि मॉल की पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिर गई. उन्होंने कहा कि दोनों पीड़ित एस्केलेटर की ओर जा रहे थे, तभी बाड़ लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ग्रिल अचानक गिर गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. डीसीपी ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है.