नोएडा थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले 2 अभियुक्त 1-सादाब आलम पुत्र रईस अहमद 2-असद पुत्र अहमद नवाज को केन्द्रीय विहार सेक्टर-50 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन, 02 फर्जी नम्बर प्लेट, घटना में प्रयुक्त कार एम0जी0 हेक्टर गाड़ी, फर्जी आर0सी0 व घटना से संबंधित एक आधार कार्ड बरामद हुआ है.
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी किये जाते है. पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.2.2025 को सेवरोन बैंकेट हॉल होशियारपुर सेक्टर-51 नोएडा के सामने एक व्यक्ति से इन दोनों ने एक फोन चोरी किया था जिसके कवर मे उसका आधार कार्ड रखा था जो अभियुक्त सादाब ने अपने पास रख लिया था.
MG हेक्टर से घूम रहे थे मोबाइल चोर ...@noidapolice pic.twitter.com/CS8fpREfac
— Santosh Pathak (@Santoshp_ndls) February 24, 2025
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद चोरी के अन्य मोबाइल फोन के सम्बन्ध में इनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने दिल्ली, नोएडा, एनसीआर0 क्षेत्र से अलग-अलग जगहों से यह सभी फोन चोरी किये थे, इन दोनों के पास से बरामद कार एम0जी0 हेक्टर रजि0 नं0 यूपी 16 सी0एम0 4776 के आगे-पीछे फर्जी नं0 प्लेट लगा रखी थी. यह लोग मौज मस्ती करने के लिये चोरी के मोबाइल फोन को सस्तें दामों में बेच देते थे.