menu-icon
India Daily

नोएडा लेम्बोर्गिनी दुर्घटना मामला; आरोपी ड्राइवर दीपक को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद मिली जमानत

रविवार शाम को नोएडा के सेक्टर 94 में एक निर्माणाधीन इमारत से सटे फुटपाथ पर एक लेम्बोर्गिनी ने दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल लेम्बोर्गिनी 24 वर्षीय यूट्यूबर मृदुल तिवारी की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Noida Lamborghini Accident Case
Courtesy: Social Media

नोएडा में एक लेम्बोर्गिनी कार ने मजदूरों को कुचल दिया. आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया, लेकिन अब चालक दीपर को जिला न्यायालय, सूरजपुर ने मामले में जमानत दे दी है. सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में सेक्टर 94 गोल चक्कर के पास कल आरोपी दीपक द्वारा चलाई जा रही लेम्बोर्गिनी कार की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए.  

रविवार शाम को नोएडा के सेक्टर 94 में एक निर्माणाधीन इमारत से सटे फुटपाथ पर एक लेम्बोर्गिनी ने दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल लेम्बोर्गिनी 24 वर्षीय यूट्यूबर मृदुल तिवारी की है. घायलों के बारे में बताया जा रहा है कि वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने बताया कि उनके पैरों में फ्रैक्चर हुआ है.

दुर्घटना के तुरंत बाद एक कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आया जिसमें दिखाया गया कि दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति को आरोपी से पूछते हुए सुना गया कि क्या वह जानता है कि यहां कितने लोग मारे गए. इस पर आरोपी ने स्थानीय लोगों से पूछा "कोई मर गया इधर? और कार से बाहर आ गया.

मृदुल कथित तौर पर कार बेचना चाहता था और उसने लग्जरी कार डीलर दीपक से बात की थी. दीपक ने कार को टेस्ट-ड्राइव के लिए निकाला और कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे सड़क किनारे बैठे दो मजदूरों को टक्कर लग गई.पुलिस ने दीपक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और कार जब्त कर ली. पूछताछ में उसने बताया कि कार में खराबी के कारण यह हादसा हुआ.