menu-icon
India Daily

'मेरे बेटे की नहीं कार की गलती थी', नोएडा लैंबॉर्गिनी हादसे में आरोपी ड्राइवर के पिता ने दी सफाई

दीपक पर नशे में गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के आरोपों को खारिज करते हुए जय किशन ने कहा कि उनका बेटा न तो शराब पीता है और न ही धूम्रपान करता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Noida Lamborghini accident Accused drivers father blames technical fault

नोएडा के सेक्टर 94 में हाल ही में हुई लैंबॉर्गिनी दुर्घटना, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए, ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में आरोपी ड्राइवर दीपक के पिता जय किशन ने दावा किया है कि उनके बेटे ने हादसे से कुछ मिनट पहले उन्हें फोन कर गाड़ी में तकनीकी खराबी की जानकारी दी थी. कार का मालिक एक यूट्यूबर मृदुल तिवारी है. जय किशन का कहना है कि उनका बेटा इस हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं है.

पिता का दावा: ‘हादसे से पहले दीपक ने मुझे फोन किया’

जय किशन ने टाइम्स नाउ को बताया कि हादसे से ठीक पहले उनके बेटे ने उन्हें फोन किया और लक्जरी कार में तकनीकी खराबी की सूचना दी. उनके मुताबिक, दीपक ने इस समस्या को दिखाने के लिए एक वीडियो भी भेजा था. जय किशन ने कहा, “उसने मुझे फोन किया और कहा, ‘पापा, देखो, कार में तकनीकी खराबी है.’ उसने मुझे वीडियो भेजा. मैं आपको वह वीडियो दिखाऊंगा.” उनका दावा है कि दीपक ने लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाई.

नशे और तेज रफ्तार के आरोपों का खंडन
दीपक पर नशे में गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के आरोपों को खारिज करते हुए जय किशन ने कहा कि उनका बेटा न तो शराब पीता है और न ही धूम्रपान करता है. उन्होंने हादसे के समय कार की रफ्तार को लेकर उठ रहे सवालों पर भी सफाई दी. “जहां हादसा हुआ, वहां से उसका घर सिर्फ 100 मीटर दूर था. इतनी कम दूरी में, खासकर एक मोड़ के पास, कोई इतनी तेज रफ्तार कैसे पकड़ सकता है?” उन्होंने तर्क दिया.

 

‘दीपक ने जिम्मेदारी ली, भागा नहीं’
हिट-एंड-रन के आरोपों को नकारते हुए जय किशन ने जोर देकर कहा कि उनका बेटा घटनास्थल से भागा नहीं. “उसने खुद पुलिस को फोन किया, घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और अपनी मर्जी से थाने गया. ऐसा नहीं कि किसी को उसे पकड़कर लाना पड़ा,” उन्होंने कहा. इसके साथ ही, उन्होंने घायल मजदूरों के प्रति संवेदना जताई और परिवार की ओर से उनकी मदद करने की इच्छा व्यक्त की.  उन्होंने आगे कहा, “हम घायलों की मदद करना चाहते हैं. हम ऐसे लोग नहीं हैं जो जिम्मेदारी से भागें.”

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और हादसे में शामिल लैंबॉर्गिनी को जब्त कर लिया है. जांच अभी जारी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि हादसे के समय गाड़ी में कोई मैकेनिकल खराबी थी या नहीं. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी स्थिति पर बहस को तेज कर दिया है.