नोएडा के सेक्टर 94 में हाल ही में हुई लैंबॉर्गिनी दुर्घटना, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए, ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में आरोपी ड्राइवर दीपक के पिता जय किशन ने दावा किया है कि उनके बेटे ने हादसे से कुछ मिनट पहले उन्हें फोन कर गाड़ी में तकनीकी खराबी की जानकारी दी थी. कार का मालिक एक यूट्यूबर मृदुल तिवारी है. जय किशन का कहना है कि उनका बेटा इस हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं है.
पिता का दावा: ‘हादसे से पहले दीपक ने मुझे फोन किया’
नशे और तेज रफ्तार के आरोपों का खंडन
दीपक पर नशे में गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के आरोपों को खारिज करते हुए जय किशन ने कहा कि उनका बेटा न तो शराब पीता है और न ही धूम्रपान करता है. उन्होंने हादसे के समय कार की रफ्तार को लेकर उठ रहे सवालों पर भी सफाई दी. “जहां हादसा हुआ, वहां से उसका घर सिर्फ 100 मीटर दूर था. इतनी कम दूरी में, खासकर एक मोड़ के पास, कोई इतनी तेज रफ्तार कैसे पकड़ सकता है?” उन्होंने तर्क दिया.
Noida, Uttar Pradesh: A Lamborghini car hit two workers sitting on a footpath near the M3M project in Sector 94. Both workers were seriously injured and admitted to the hospital. Police arrested the driver on the spot and seized the car. The accused, who is involved in buying and… pic.twitter.com/w0H1xbsYyK
— IANS (@ians_india) March 30, 2025
‘दीपक ने जिम्मेदारी ली, भागा नहीं’
हिट-एंड-रन के आरोपों को नकारते हुए जय किशन ने जोर देकर कहा कि उनका बेटा घटनास्थल से भागा नहीं. “उसने खुद पुलिस को फोन किया, घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और अपनी मर्जी से थाने गया. ऐसा नहीं कि किसी को उसे पकड़कर लाना पड़ा,” उन्होंने कहा. इसके साथ ही, उन्होंने घायल मजदूरों के प्रति संवेदना जताई और परिवार की ओर से उनकी मदद करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने आगे कहा, “हम घायलों की मदद करना चाहते हैं. हम ऐसे लोग नहीं हैं जो जिम्मेदारी से भागें.”
#WATCH | Noida Lamborghini accident | One of the injured victims says, "The car ran over my leg...the car was at high speed...I got injuries on my face also...We were not able to run..."
— ANI (@ANI) March 30, 2025
The car is registered in the name of Mridul and was being driven by Deepak. The driver,… https://t.co/0DrkAOkzom pic.twitter.com/Z4IYshySGS
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और हादसे में शामिल लैंबॉर्गिनी को जब्त कर लिया है. जांच अभी जारी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि हादसे के समय गाड़ी में कोई मैकेनिकल खराबी थी या नहीं. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी स्थिति पर बहस को तेज कर दिया है.