menu-icon
India Daily

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मई में खुलेगा, पहले शुरू होंगी डोमेस्टिक फ्लाइट्स

हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन, जो पहले 17 अप्रैल को शुरू होने वाला था में देरी होगी क्योंकि विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) 30 अप्रैल तक ही हवाई अड्डे का लाइसेंस जारी करेगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Noida International Airport
Courtesy: Social Media

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा वर्तमान में डीजीसीए द्वारा अंतिम निरीक्षण के लिए तैयार है और इसका उद्घाटन 15 मई को होने की संभावना है. नायडू ने बताया कि हम नोएडा हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए तैयार हैं और मई में इसका शुभारंभ करेंगे.

हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन, जो पहले 17 अप्रैल को शुरू होने वाला था, में देरी होगी क्योंकि विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) 30 अप्रैल तक ही हवाई अड्डे का लाइसेंस जारी करेगा. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) की ओर से जारी सूचना के तहत बताया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) परिचालन की तैयारी की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है.


नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, एआईपी (वैमानिकी सूचना प्रकाशन) 15 मई से प्रभावी है, जिसका मतलब है कि 15 मई से महीने के अंत तक कभी भी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जा सकता है. नियमित वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू होने में कुछ और समय लग सकता है. एआईपी भारत सरकार द्वारा किसी हवाई अड्डे के अस्तित्व में आने की कानूनी और प्रामाणिक घोषणा है, जो आम जनता और विशेष रूप से विमानन उद्योग के लिए है.

1,334 हेक्टेयर में फैला, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख परियोजना  यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे ग्रेटर नोएडा से लगभग 35 किमी दूर जेवर में स्थित है. यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे और गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तीसरा वाणिज्यिक हवाई अड्डा होगा.