UP News: नोएडा के सेक्टर 55 में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक ने ऑटिज्म से पीड़ित 10 साल के मासूम बच्चे के साथ कथित तौर पर मारपीट की.
यह घटना बुधवार की है, लेकिन इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले ने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
As you can see in this video, a mild autistic child who is very good at studies but he is a little stubborn. How this bastard teacher is exploiting him. Please share.
— पवन झा (@ppawanjha) March 28, 2025
School name is Green Ribbon@CMOfficeUP @noidapolice @PMOIndia pic.twitter.com/4kUkqhn2R3
व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर हुआ वीडियो
बच्चे के परिवार को इसकी जानकारी तब हुई, जब शुक्रवार को यह वीडियो गलती से व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर हो गया.छोटे से वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक बच्चे के साथ शारीरिक रूप से मारपीट कर रहा है. बच्चे के पिता वरुण गोयल ने PTI को बताया, 'उनका बेटा ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 का छात्र है. वह ऑटिज्म से पीड़ित एक दिव्यांग लड़का है. उसे विशेष देखभाल और ध्यान की आवश्यकता है.' उन्होंने आगे कहा, "वीडियो में उन्होंने देखा कि स्कूल शिक्षक और विशेष शिक्षक अनिल कुमार ने उसके साथ गलत व्यवहार किया.'
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
घटना के बाद बच्चे के परिवार ने तुरंत सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. इसमें विशेष शिक्षक अनिल कुमार, स्कूल प्रिंसिपल, उप-प्रिंसिपल और अन्य को आरोपी बनाया गया. सेक्टर 58 के SHO अमित कुमार ने बताया, 'आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.' उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, किशोर न्याय अधिनियम और विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.