Noida News: डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, फ्रायर टीम को करनी पड़ी मश्क्कत
नोएडा के डंपिंग यार्ड में होली की शाम अचानक भीषण आग लग गई. आग की इतनी भयानक थी कि उसको बुझाने के लिए फायर टीम को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी.
Noida News: नोएडा सिटी सेंटर के पास स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग यार्ड में होली की शाम अचानक भयानक तरीके से आग लग गई. आग लगने के बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. इस बारें में नोएडा प्राधिकरण के उपनिदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि ये आग अपने आप नहीं लगी बल्कि 2-3 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
डंपिंग यार्ड में आग को लेकर वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने जानकारी दी कि ये आग इतनी भयानक रुप से नजर आ रही है. ये किसी की शरारत है. क्योंकि मैं जैसे ही गार्ड रूम से बाहर आया तो आग देखी, उस समय मैंने एक व्यक्ति को बाइक पर जाते हुए देखा. जब उसका पिछा करने की कोशिश की तबतक में वो कहीं भाग गया.
Also Read
- UP News: होली की हुड़दंगी में मुस्लिम परिवार पर जबरन डाला रंग, महिलाओं से की बदतमीजी, Viral हुआ Video तो हरकत में आई पुलिस
- Lok Sabha Elections 2024: सपा के वोट काटेंगे 'माया' के मुस्लिम उम्मीदवार! BSP ने एक ही दिन में जारी की प्रत्याशियों की दूसरी List
- Holi 2024 In Ayodhya: होली खेलने के लिए 'राम लला' तैयार, अयोध्या में ऐसा होगा रंगोत्सव