Dating Scam: कहते हैं एक बार दिल टूट जाने पर हार नहीं मानना चहिए. लेकिन संभलना जरुर चाहिए. कई लोग प्यार के लिए इस कदर तरस जाते हैं कि वो उसके पीछे भागने लगते हैं.
सही और गलत का फर्क करना भूल जाते हैं. विश्वास इस कदर कर बैठते हैं कि धोखे को बीच में आना पड़ता है सच सामने लाने के लिए. डेटिंग के नाम पर स्कैम के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा. चलिए इसका ताजा उदाहरण भी देख लेते हैं. हाल ही में नोएडा के एक शख्स को उस वक्त ऑनलाइन प्यार करना भारी पड़ गया जब उसे करोड़ों का चूना लग गया.
तलाकशुदा दलजीत सिंह ने प्यार को एक और मौका देने के लिए डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाई. उन्हें शायद ही पता था कि वे अपनी जीवन भर की कमाई को खो देंगे. पिछले साल, नोएडा के रहने वाले दलजीत सिंह की मुलाकात एक महिला से हुई. महिला ने कथित तौर पर उन्हें कुछ कंपनियों में निवेश करने के लिए राजी किया. महिला ने दावा किया कि इससे उन्हें बहुत ज्यादा मुनाफा होगा.
लेकिन दलजीत की प्यार की तड़प अब भयंकर अफसोस में बदलने वाली थी. प्यार के चक्कर में उसने अपनी 6.3 करोड़ रुपये गंवा दिए.
दिसंबर में दिल्ली स्थित एक फर्म के निदेशक दलजीत सिंह का अनीता नाम की एक महिला से मेल हुआ. अनीता ने दावा किया कि वह हैदराबाद से है. दोनों के बीच बातचीत और नजदीकियां बढ़ती गई. वे अच्छे दोस्त बन गए.
सिंह का विश्वास जीतने के बाद अनीता ने कथित तौर पर ट्रेडिंग के जरिए भारी मुनाफा कमाने की जानकारी दी. अनीता ने तीन कंपनियों के नाम बताए.
दलजीत की ओर से पहली वेबसाइट पर 3.2 लाख रुपये इनवेस्ट किया गया. इस निवेश में उन्हें कुछ ही घंटों में 24,000 रुपये की कमाई हुई. पैसे वापस मिलने पर सिंह का भरोसा और मजबूत हुआ. पहली बार पैसे निकलाने पर 8,000 उनके रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर हुए. सिंह को यकीन हो गया कि अनीता उनकी शुभचिंतक हैं और उन्हें सही सलाह दे रही हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी जीवन भर की बचत लगभग 4.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दी. अनीता के सुझाव पर उन्होंने 2 करोड़ रुपए का लोन लिया और उसे भी निवेश कर दिया.
सिंह ने 30 विभिन्न लेनदेन के माध्यम से 25 बैंक खातों में कुल 6.5 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब सिंह ने पहले की तरह पैसे निकालने की कोशिश की, तो उनके निवेश की गई राशि का 30 प्रतिशत ट्रांसफर करने को कहा गया. ऐसा करने से मना करने पर सिंह से संपर्क काट दिया गया. अनीता ने जिन तीन वेबसाइटों के बारे में कथित तौर पर जानकारी दी थी, उनमें से दो वेबसाइटें बंद थीं. सिंह को संदेह हुआ और उन्होंने नोएडा सेक्टर-36 स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जांच करने पर अनीता की डेटिंग ऐप प्रोफाइल फर्जी निकली. पुलिस अब उन खातों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे.