Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा. यहां कुछ महिलाएं भी थीं. महिलाओं से जब पुलिस ने बात की, तो ये जानकारी सामने आई कि स्पा सेंटर के संचालक नौकरी के नाम पर उन्हें बुलाते थे, फिर उनसे जिस्मफरोशी कराई जाती थी. महिलाओं ने पुलिस के सामने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे काले कारनामे का पूरा चिट्ठा खोलकर रख दिया.
महिलाओं ने बताया कि रैकेट चलाने वाले वॉट्सऐप के जरिए कस्टमर्स को लड़कियों की फोटो भेजते थे. कई बार इनके वॉट्सऐप पर कस्टमर्स के कॉल भी आते थे. इसके बाद वॉट्सऐप के जरिए ही सारी डील पूरी होती थी. डील के फिक्स होने के बाद कस्टमर्स स्पा सेंटर आते थे और स्पा के नाम पर हम लोगों से वेश्यावृति कराई जाती थी. फिलहाल, पुलिस ने थाई स्पा सेंटर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से 2 मोबाइल, 9780 रुपए कैश, 26 विजिटिंग कार्ड और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (नोएडा) मनीष मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हमलोगों को इस तरह की जानकारी मिल रही थी. सूचना थी कि सेक्टर 49 के बरौला गांव में एक थाई स्पा सेंटर है, जहां स्पा के नाम पर लड़कियों और महिलाओं से वेश्यावृति कराई जा रही है.
मनीष मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के साथ मिलकर थाई स्पा सेंटर में छापेमारी की गई. यहां से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ अनैतिक कारोबार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
इससे पहले साल 2021 में नोएडा के मशहूर वेव मॉल में भी स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का खुलासा हुआ था. छापेमारी के बाद पुलिस ने अलग-अलग स्पा सेंटरों से 14 लड़कियों को पकड़ा था. इस संबंध में नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस को जानकारी मिली थी. छापेमारी के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.