नोएडा कनेक्ट विंटर कार्निवाल का आगाज, लजीज व्यंजन और मनोरंजन के साथ शहर में बनने वाले तमाम तरह के उत्पादों से रूबरू होने का मौका

नोएडा कनेक्ट विंटर कार्निवाल का उद्देश्य लोगों को नोएडा में बनने वाले तमाम तरह के उत्पादों से अवगत कराना है, ताकि निवेश और खरीदारी को बढ़ावा मिल सके. इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गारमेंट्स, क्रोकरी सहित नोएडा में बनने वाले तमाम प्रोडक्ट इस प्रदर्शनी में लगाए गए हैं. नोएडा कनेक्ट के तहत हुए इस कार्यक्रम को शहर के सेक्टर और बाजारों मे भी लगाया जायेगा. 

Sagar Bhardwaj

नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में सेक्टर-18 में 'नोएडा कनेक्ट' नाम से विंटर कार्निवाल की शुरुआत की गई. कार्निवाल के इस पहले संस्करण का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया. प्रदर्शनी को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने कहा कि दो दिन (21 और 22 दिसंबर) तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नोएडा में बनने वाले सभी तरह उत्पादों की प्रदर्शनी की जाएगी.

एक ही छत के नीचे नोएडा के सभी उत्पाद
नोएडा कनेक्ट विंटर कार्निवाल का उद्देश्य लोगों को नोएडा में बनने वाले तमाम तरह के उत्पादों से अवगत कराना है, ताकि निवेश और खरीदारी को बढ़ावा मिल सके. इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गारमेंट्स, क्रोकरी सहित नोएडा में बनने वाले तमाम प्रोडक्ट इस प्रदर्शनी में लगाए गए हैं. नोएडा कनेक्ट के तहत हुए इस कार्यक्रम को शहर के सेक्टर और बाजारों मे भी लगाया जायेगा. 

सांसद महेश शर्मा ने की सराहना
सांसद महेश शर्मा ने कार्निवाल की सराहना करते हुए कहा कि नोएडा आज अपने विकास, अपनी गतिविधियों और अपनी भौगोलिक उपस्थिति के कारण आज विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. पीएम मोदी के सानिध्य में आज इस शहर ने नई ऊंचाइयां छूई हैं. नोएडा कनेक्ट कार्निवाल आयोजित करने के लिए मैं सीईओ एम लोकेश की सराहना करता हूं. मैं अपनी करता हूं कि नोएडा के लोग ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बने और नोएडा को समृद्ध बनाने का संकल्प लें.

कार्निवाल में लजीज खाने के साथ मनोरंजन भी
कल तक चलने वाले  'नोएडा कनेक्ट' विंटर कार्निवाल में लोगों के लिए खरीदारी, मनोरंजन और खानपान के कई विकल्प उपलब्ध हैं. इस कार्निवाल में रेडीमेड गारमेंट्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैग, मोबाइल एक्सेसरीज, टॉयज और हैंडीक्राफ्ट जैसे उत्पादों की प्रदर्शनी और खरीदारी के अवसर भी लोगों को मिलेंगे. बच्चों के लिए विशेष रूप से किड्स जोन बनाया गया है, जिसमें क्ले क्राफ्ट, ड्राइंग और मनोरंजन के अन्य विकल्प उपलब्ध हैं.