बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 19 लाख रुपये नकद और 27 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.
ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
यह गिरोह घरों में कबाड़ी, पेंटर या फेरीवाले बनकर आता था और काम के बहाने घरों की रेकी करता था. इसके बाद रात के समय योजनाबद्ध तरीके से घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता था.
इन घटनाओं को दिया अंजाम
ऐसे हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने इन घटनाओं के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया था. 14 फरवरी 2025 को सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर चिपियाना में बने रेलवे क्वार्टरों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम हैं अकबर, मोमिन, अमन और सलमान.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पुलिस टीम को मिला इनाम
गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने 25000 रुपये का इनाम दिया है.
जनता से अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सोसाइटी में आने वाले कबाड़ी, पेंटर आदि से सावधान रहें. ये लोग काम के बहाने घरों की रेकी करते हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.