menu-icon
India Daily

रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 को दबोचा; 19 लाख कैश, 27 लाख के आभूषण बरामद

बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 19 लाख रुपये नकद और 27 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
Noida Bisrakh police station busted a gang involved in house theft by doing recce and arrested 4 peo

बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 19 लाख रुपये नकद और 27 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं.

ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

यह गिरोह घरों में कबाड़ी, पेंटर या फेरीवाले बनकर आता था और काम के बहाने घरों की रेकी करता था.  इसके बाद रात के समय योजनाबद्ध तरीके से घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता था.

इन घटनाओं को दिया अंजाम

  • 29 जनवरी 2024 को खाटू श्याम कॉलोनी, चिपियाना बुजुर्ग में तीन बंद घरों के ताले तोड़कर नकदी और आभूषण चोरी किए गए.
  • 23 नवंबर 2024 को ब्रजवासीपुरम कॉलोनी में घर के अंदर से ज्वेलरी चोरी की गई.
  • 5 नवंबर 2024 को शिवम एन्क्लेव, पुराना हैबतपुर में बंद पड़े मकान से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी की गई.
  • 8 जनवरी 2025 को एक महिला से हाथ के कंगन और कुंडल ठग लिए गए.
  • 1 जनवरी 2025 को 14जी एवेन्यू में एक फ्लैट के अंदर से सोने के आभूषण चोरी किए गए.

ऐसे हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने इन घटनाओं के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया था. 14 फरवरी 2025 को सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर चिपियाना में बने रेलवे क्वार्टरों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम हैं अकबर, मोमिन, अमन और सलमान.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  • अकबर पुत्र वकील, निवासी - बारात घर के पास, डासना, गाजियाबाद, उम्र 22 वर्ष.
  • मोमिन पुत्र शौकीन, निवासी - वार्ड नंबर 14, पठानी चौक, डासना, गाजियाबाद, उम्र 23 वर्ष.
  • अमन पुत्र यामीन, निवासी - मुर्गा फार्म के पास, डासना, गाजियाबाद, उम्र 21 वर्ष.
  • सलमान पुत्र रियाजुल, निवासी - बिलाल मस्जिद के पास, दादरी, गौतमबुद्ध नगर, उम्र 22 वर्ष.

पुलिस टीम को मिला इनाम
गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने 25000 रुपये का इनाम दिया है.

जनता से अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सोसाइटी में आने वाले कबाड़ी, पेंटर आदि से सावधान रहें. ये लोग काम के बहाने घरों की रेकी करते हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.