सोशल मीडिया पर प्रचार के नाम पर करते थे व्यापारियों से ठगी, नोएडा पुलिस ने किया फंडाफोड़, 13 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस थाना सेक्टर-63 द्वारा उत्पादको के प्रोडक्ट का सोशल मीडिया प्लेटफार्म (इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूटयूब आदि) पर प्रचार-प्रसार कराने और उत्पादकों को देश के विभिन्न राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुए कुल हुआ है.
नोएडा पुलिस थाना सेक्टर-63 द्वारा उत्पादको के प्रोडक्ट का सोशल मीडिया प्लेटफार्म (इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूटयूब आदि) पर प्रचार-प्रसार कराने और उत्पादकों को देश के विभिन्न राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुए कुल हुआ है.
पुलिस ने यहां से कुल 13 लोगों ( जिसमे 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है) को गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा द्वारा इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है.
क्या था पूरा मामला?
थाना सेक्टर-63 नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत जी-65 जी ब्लॉक सेक्टर-63 में 'डिस्ट्रीब्यूटर चैनल भारत का डिस्ट्रीब्यूटर ' नाम की एक कंपनी उत्पादको के प्रोडक्ट का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार कराने और उत्पादको को डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधडी कर रही थी. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने अपने साथ हुई 4,86,000 रूपये की धोखाधड़ी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था.
'डिस्ट्रीब्यूटर चैनल भारत का डिस्ट्रीब्यूटर' का भंडाफोड़
शिकायत एवं प्रार्थना पत्र के आधार पर 'डिस्ट्रीब्यूटर चैनल भारत का डिस्ट्रीब्यूटर' में जाकर जांच की गयी. जांच के दौरान वहां मौजूद काम कर रहे लोगो द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने 'डिस्ट्रीब्यूटर चैनल भारत का डिस्ट्रीब्यूटर' का सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार करके उत्पादको को प्रलोभित करते हैं. उनको भरोसा दिलाते है कि हम आपके प्रोडक्ट का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार करेगें और देश के विभिन्न राज्यो में आपके प्रोडक्ट को बेचनेके लिए डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराएंगे, जिससे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा.
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गुरुवार, 6 मार्च को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा इस संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के क्रम में लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उत्पादको के प्रोडक्ट का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार कराने और उत्पादकों को देश के विभिन्न राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए कुल 13 आरोपियों (10 पुरूष एवं 03 महिला) को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों की पहचान
ठगी करने वाले गैंग के आरोपियों में केशव वशिष्ठ पुत्र संजीव कुमार शर्मा, विकास शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, रवि शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, अमित पुत्र प्रेम चन्द, प्रदीप पुत्र जगदीश सिंह, अविनाश गिरी पुत्र हरीश चन्द्र गिरी, आशीष कुमार मौर्या पुत्र सुनील कुमार मौर्या, रितेश कुमार पुत्र अनिल कुमार सिहं, मनीष गौतम पुत्र नरेश कुमार, रितेश कुमार पुत्र कृष्णानाथ, निधि पुत्री जगदीश कुमार, अंजली पाण्डेय पुत्री अनिल पाण्डेय, कृतिका पत्नी रंजीत वर्मा का शामिल हैं.
छापामारी में मिला ये सामान
पुलिस को मौके से10 लैपटॉप, 02 कम्प्यूटर, 10 मोबाइल, 01 प्रिंटर, 6 स्क्रिप्ट, 4 मोहर, 50 सर्टिफिकेट, 17 नोटपैड, 2 शील्ड, 1 नेम प्लेट साथ ही 2 खाली चेकबुक बरामद किये गये हैं.