भारत में ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी के पीछे क्यों भागते हैं आपको पता है? क्योंकि सरकारी नौकरी के बाद उसकी जिंदगी राजा की जिंदगी हो जाती है. काम करो या न करो तनख्वाह तो महीने के एंड में आ ही जानी है. यही नहीं आप किसी भी सरकारी दफ्तर में चले जाइए, मजाल है जो आपका काम समय पर हो जाए. सरकारी कर्मचारी किसी की सुनते ही नहीं. लोगों को इधर से उधर टहलाते रहते हैं. ऐसा ही कुछ नोएडा के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति के साथ हुआ लेकिन यहां बुजुर्ग दंपति को परेशान करना ऑफिस के कर्मचारियों को महंगा पड़ गया और सीईओ साहब ने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को ऐसी सजा सुनाई कि वो अब आगे से किसी को टहलाने की हिमाकत नहीं करेंगे.
पूरा मामला विस्तार से जानते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला नोएडा आवासीय भूखंड विभाग से जुड़ा है. एक बुजुर्ग दंपति अपनी फाइल पर साइन कराने के लिए प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग पहुंचे थे लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उनका काम नहीं हुआ. इस पूरी घटना को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम अपने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देख रहे थे. उन्होंने देखा कि बुजुर्ग दंपति काफी देर से अपना काम कराने के लिए इधर उधर काउंटर पर जा रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
खुद ऑफिस पहुंचे अधिकारी
यह सब देखकर सीईओ का पारा चढ़ गया और उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए. बावजूद इसके बुजुर्ग दंपति का समाधान नहीं हुआ. 15-20 मिनट के बाद सीईओ ने फिर से सीसीटीवी चेक किया तो पाया कि बुजुर्ग दंपति अभी भी खड़े हुए हैं. यह सब देखकर सीईओ लोकेश एम नाराज हो गए और फिर वह सुबह साढ़े ग्यारह बजे खुद ही आवासीय विभाग पहुंचे और कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई.
कर्मचारियों को दिया खड़े होकर काम करने का निर्देश
इसके बाद सीईओ ने सभी कर्मचारियों को 20 मिनट तक खड़े होकर काम करने का निर्देश दिया. सीईओ के आदेशानुसार, सभी कर्मचारियों ने खड़े होकर काम किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
In Noida Authority, an elderly couple was struggling to get their file approved but faced complete neglect. Witnessing this, the CEO took a bold step – ordered all employees to stand and work for 30 minutes as punishment!#CEO #Noida pic.twitter.com/RrZMOAc4xn
— Sneha Mordani (@snehamordani) December 17, 2024
क्या बोले सीईओ
पूरी घटना की जानकारी देते हुए सीईओ ने कहा, 'CCTV फुटेज में मैंने देखा कि एक स्टाफ कोई काम नहीं कर रहा है. वो वहां काम कराने आए लोगों की समस्या का भी निदान नहीं कर रहा है. फुटेज में मुझे एक बुजुर्ग दंपति तकरीबन एक घंटे से वहां खड़े दिखाई दिए, जिनकी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा था. मैंने मैसेज के जरिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए. बावजूद इसके बुजुर्ग दंपति की प्रापर्टी ट्रांसफर से संबंधित समस्या का निदान नहीं किया गया. जिसके बाद मैं खुद ऑफिस पहुंच गया और सारे स्टाफ को 20 मिनट तक खड़े होकर काम करने का निर्देश दिया.'