menu-icon
India Daily

मिशन शक्ति फेज-5: छुपाएं नहीं, तुरंत बताएं..., एसीपी सौम्या सिंह ने महिलाओं को दिया यौन अपराध, घरेलू हिंसा से बचने का मूल मंत्र

नोएडा की एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह ने महिलाओं से कहा कि वह कार्य स्थल, स्कूल, कॉलेज पर होने वाले लैंगिक अपराध या घरेलू हिंसा के अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करें व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताएं, छिपाएं नहीं. उन्होंने कहा कि बताने से ही इस समस्या का हल निकलेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
noida news

संसद से लेकर सड़क तक देश में वर्षों से महिला सुरक्षा को लेकर राजनीति हो रही है लेकिन आलम ये है कि इस बीमारी का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. इसी बीच नोएडा की एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह ने महिलाओं से कहा कि वह कार्य स्थल, स्कूल, कॉलेज पर होने वाले लैंगिक अपराध या घरेलू हिंसा के अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करें व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताएं, छिपाएं नहीं. उन्होंने कहा कि बताने से ही इस समस्या का हल निकलेगा.

हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें

सौम्या सिंह ने महिलाओं से कहा कि किसी भी प्रकार का अपराध होने पर वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें जिससे अविलंब सहायता प्रदान की जा सके. एसीपी ने ये बातें आज महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु 'मिशन शक्ति' फेज-5 अभियान के तहत अमेटी लॉ स्कूल में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए ये बातें कहीं.

क्या है मिशन शक्ति अभियान 5.0
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी थाना क्षेत्रों के गांव, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों, बाजारों में जाकर महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्र करते हुए उनसे वार्तालाप करते हुए सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति 5.0, शुभ मंगल योजना, विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम एवं उनसे सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया.

महिला पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न पुलिस कम्युनिटी प्रोग्राम आयोजित करते हुए कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं/बच्चियों को पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं लैंगिक अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया.