संसद से लेकर सड़क तक देश में वर्षों से महिला सुरक्षा को लेकर राजनीति हो रही है लेकिन आलम ये है कि इस बीमारी का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. इसी बीच नोएडा की एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह ने महिलाओं से कहा कि वह कार्य स्थल, स्कूल, कॉलेज पर होने वाले लैंगिक अपराध या घरेलू हिंसा के अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करें व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताएं, छिपाएं नहीं. उन्होंने कहा कि बताने से ही इस समस्या का हल निकलेगा.
हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
क्या है मिशन शक्ति अभियान 5.0
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी थाना क्षेत्रों के गांव, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों, बाजारों में जाकर महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्र करते हुए उनसे वार्तालाप करते हुए सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति 5.0, शुभ मंगल योजना, विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम एवं उनसे सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया.
महिला पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न पुलिस कम्युनिटी प्रोग्राम आयोजित करते हुए कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं/बच्चियों को पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं लैंगिक अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया.