menu-icon
India Daily

नोएडा आपके द्वार अभियान: बैठक में सेक्टर-47 की समस्याओं का समाधान, कुल 35 मांगो पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान आरडब्लूए के प्रतिनिधियों द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राधिकरण के समक्ष उठाया गया. जिनमें उद्यान, सिविल, जन स्वास्थ्य, विद्युत और जल,सीवर से संबंधित कुल 35 मांगें शामिल थीं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
UP News
Courtesy: Social Media

नोएडा प्राधिकरण ने 'नोएडा आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सेक्टर-47 आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सेक्टर के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में सेक्टर-47 आरडब्लूए के पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे.

सेक्टर-47 में सुधार की मांगें

बैठक के दौरान आरडब्लूए के प्रतिनिधियों द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राधिकरण के समक्ष उठाया गया. जिनमें उद्यान, सिविल, जन स्वास्थ्य, विद्युत और जल,सीवर से संबंधित कुल 35 मांगें शामिल थीं.

प्रमुख मांगों में सेक्टर के पार्कों का जीर्णोद्धार, झूलों और ओपन जिम की मरम्मत, एटीएम बूथ की स्थापना, सड़कों की रिसर्फेसिंग, सिविल कार्यों की मरम्मत और पानी की आपूर्ति में सुधार जैसी समस्याओं का समाधान शामिल था.

प्राधिकरण द्वारा त्वरित समाधान का आश्वासन

डीजीएम सिविल विजय रावल ने बताया कि इन मांगों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं. अनुरक्षण कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है.