पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों को लगी गोली, 25-25 हजार रुपये का था इनाम

Noida UP News: कई मामलों में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है. इन बदमाशों पर 25-5 हजार रुपये का इनाम था. पैर में गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Noida UP News: बिसरख थाना पुलिस द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में दो खूंखार अपराधी घायल हो गए. जब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी. घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

वांछित अपराधी और उनके लंबी आपराधिक पृष्ठभूमि

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी और हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी लंबे समय से फरार थे. ये दोनों दिल्ली के निवासी हैं और इनकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी. उनके खिलाफ बिसरख थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप दर्ज हैं और न्यायालय से इनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो चुका था. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.

इन अभियुक्तों के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी और अन्य गंभीर अपराधों के करीब छह दर्जन मामले दर्ज हैं. इनकी आपराधिक गतिविधियां दिल्ली, नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में फैली हुई हैं.

अपराधियों का रिकॉर्ड और पुलिस की तलाश

एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि अभियुक्त जस्सी पर दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में कुल 79 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हन्नी पर 60 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के लिए इन दोनों का पकड़ा जाना एक बड़ी सफलता है, क्योंकि यह दोनों ही लंबे समय से फरार थे और उनके खिलाफ विभिन्न स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों की गंभीर सूची थी.