menu-icon
India Daily

देर रात घर से फरार हुआ निकिता सिंघानिया का परिवार, कैमरे पर हाथ जोड़कर भागे मां और भाई, वीडियो वायरल

Atul Subhash: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. इस दौरान निशा सिंघानिया की मां और उनके बेटे अनुराग ने बिना कुछ कहे सिर्फ हाथ जोड़कर बाइक पर बैठकर फरार हो गए. कैमरे के सामने उनकी चुप्पी और हाथ जोड़ने का यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Atul Subhash
Courtesy: Social Media

Atul Subhash: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, जब इस केस की आरोपी निकिता सिंघानिया की मां और उनके बेटे अनुराग सिंघानिया ने बुधवार रात घर से भागने को कोशिश की. मीडिया टीम के लगातार घर के बाहर निगरानी किए जाने के बाद, निशा और अनुराग ने रात के अंधेरे में घर का ताला लगाकर चुपचाप वहां से निकलने का फैसला किया.

कैमरे को देखकर जोड़े हाथ

इस दौरान जब मीडिया ने उन्हें देखा और सवाल किए, तो निशा सिंघानिया की मां और उनके बेटे अनुराग ने बिना कुछ कहे सिर्फ हाथ जोड़कर बाइक पर बैठकर फरार हो गए. कैमरे के सामने उनकी चुप्पी और हाथ जोड़ने का यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, इस दौरान उनका कोई भी बयान सामने नहीं आया, और वे बिना जवाब दिए वहां से निकल गए.

अतुल सुभाष के आरोपों के बाद बड़ा सवाल

अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में यह घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण है. 9 दिसंबर को ही अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अतुल ने आत्महत्या से पहले आरोप लगाया था कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वायरल हुए एक वीडियो में भी अतुल ने अपने ससुराल के खिलाफ न्याय की बात की थी, जिसे बाद में मीडिया में जमकर चर्चित किया गया.

मीडिया टीम की लगातार कोशिश

इस घटना के बाद से मीडिया टीम ने लगातार निकिता के परिवार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की. हालांकि, परिवार ने न तो कोई बयान दिया और न ही मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इसके बजाय, उन्होंने पत्रकारों को धमकी दी और पूरे दिन घर में ही रहे. फिर देर रात मौका देखकर निशा और अनुराग घर से निकल भागे.