मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने 4 मार्च को कथित तौर पर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट से बंद कर दिया गया. हत्या को छिपाने के लिए दोनों हिमाचल प्रदेश के कसोल पहुंचे और वहां छह दिन तक रुके.
खुद को बताया पति-पत्नी
10 मार्च को मुस्कान और साहिल ने कसोल के होटल पूर्णिमा में कमरा नंबर 203 लिया. होटल संचालक अमन कुमार ने बताया कि दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया. वे 16 मार्च तक वहां रुके और अपने ड्राइवर के साथ आए थे. अमन ने कहा, "आमतौर पर पर्यटक कसोल की खूबसूरती देखने आते हैं, लेकिन ये दोनों पूरे दिन कमरे में बंद रहते थे. दिन में सिर्फ एक बार कार से बाहर निकलते थे."
कमरा साफ करने की नहीं दी इजाजत
हैरानी की बात यह है कि दोनों ने होटल स्टाफ को कमरा साफ करने की इजाजत नहीं दी. अमन ने बताया, "उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की और स्टाफ से बातचीत भी बेहद कम रखी. चेकआउट के दौरान उन्होंने कहा कि वे मनाली से आए हैं और उत्तर प्रदेश वापस जाएंगे."
कबूली हत्या की बात
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने हत्या की बात कबूल कर ली है. दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और वे अब न्यायिक हिरासत में हैं. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने खुलासा किया कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी. साहिल को अंधविश्वास में फंसाने के लिए उसने स्नैपचैट पर साहिल की मृत मां के नाम से फर्जी आईडी भी बनाई थी.
इधर, सौरभ की मां रेनू देवी ने मुस्कान के माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "मुस्कान की मां को 18 मार्च से पहले हत्या की जानकारी थी. वे पुलिस के पास सिर्फ खुद को बचाने गए थे."