Holi 2025: ब्रज की रंगों भरी होली को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. मथुरा के संतों ने मांग की है कि मुस्लिमों को ब्रज की होली में प्रवेश न दिया जाए. उनका मानना है कि यह सनातन परंपरा के खिलाफ एक साजिश है. इस मांग के बाद राजनीतिक और धार्मिक बहस तेज हो गई है.
आपको बता दें कि इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने इसे बीजेपी और आरएसएस से जोड़ दिया है, जबकि बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने संतों की इस मांग का समर्थन किया है. बिहार बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि जिनके मदरसों में यह सिखाया जाता है कि रंग लगाने से अल्लाह दंड देगा, उन्हें होली में भाग नहीं लेना चाहिए. वहीं, वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने जिहादी मानसिकता से बचने की जरूरत बताई.
मुस्लिम धर्मगुरु भी नहीं एकमत
इस्लाम में होली खेलने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं की राय बंटी हुई है.
इस्लाम की नजर में होली
इस्लाम में धार्मिक त्योहार शरीयत के नियमों के तहत आते हैं.
प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर भी था विवाद
इससे पहले योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगाई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि महाकुंभ में वही आए, जिनके मन में सनातन परंपरा के प्रति सम्मान हो.
क्या ब्रज की होली में मुस्लिमों की एंट्री पर लगेगा बैन?
हालांकि, इस विवाद ने धार्मिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. अब देखना यह होगा कि सरकार और प्रशासन इस मामले पर क्या फैसला लेता है.