menu-icon
India Daily

बीच शादी में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका और मां, मचाया ऐसा हंगामा, आ गया लड़के के मां को दौरा

शादी के दौरान दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ शादी में पहुंच गई. फिर प्रेमिका ने खूब हंगामा किया और शादी रुकवा दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh News
Courtesy: Pinterest

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से मामला सामने आया है जहां मैरिज हॉल में गुरुवार को एक शादी टूट गई. दरअसल, शादी के दौरान  दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ शादी में पहुंच गई. फिर प्रेमिका ने खूब हंगामा किया और शादी रुकवा दी. ऐसे में शादी में दूल्हे की मां को दिल का दौड़ा पड़ेगा. 

यह मामला मुजफ्फरपुर के गरीबस्थान रोड स्थित एक मैरिज हॉल का है जहां गुरुवार को लड़की वालों बाराती का स्वागत करने की तैयारी की गई थी. अचानक एक दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ शादी में पहुंच जाती है. महिला ने दावा किया है कि दूल्हा उसकी बेटी से प्यार करता है और कहती है ये शादी नहीं होने दूंगी. यह बात सुनकर मैरिज हॉल में मौजूद लोग चौंक गए और भीड़ जमा होगी.

पुलिस ने दी सलाह

मामला खत्म करने के लिए दूल्हे ने पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने महिला और उसकी बेटी को कहा कि अगर वह लड़के से शादी करना चाहती हैं तो कर लें या फिर शिकायत दर्ज कराएं. लेकिन महिला ने शिकायत करने से मना कर दिया और कहने लगी कि वह बस शादी नहीं देना चाहती. 

लड़के की मां को आया दिल का दौरा

यह सब तमाशा देखकर दुल्हन की पिता ने शादी तोड़ने का फैसला किया और कहा कि मेरी बेटी इस माहौल में खुश नहीं रह पाएगी. शाम को जब शादी टूटने की खबर दूल्हे की मां को मिली तो उन्हें दिल का दौरा आ गया. 

 

 

सम्बंधित खबर