उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर की नाम बदलने की मांग उठी है. विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सदन में ये मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान के लिए हमारी भूमि, नगरों के नाम भी सभ्यता और परंपरा के अनुरूप होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कोई आम भूमि नहीं है. महाभारत काल से जुड़े हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था.उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह उचित है कि इस स्थान को मुगल शासक के नाम से जाना जाए.
आज विधान परिषद, लखनऊ में बजट सत्र 2025 की कार्यवाही के दौरान सदन के माध्यम से #महाभारत_काल से जुड़े जनपद #मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर #लक्ष्मीनगर करने की मांग रखी।#LakshmiNagar #लक्ष्मीनगर @blsanthosh pic.twitter.com/VSasmYDZ6i
— Mohit Beniwal (@MohitBeniwalBJP) March 4, 2025
मोहित बेनीवाल ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि, व्यापार व आर्थिक संपन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केंद्र है. लक्ष्मीनगर नाम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा. यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह जैसा परिवर्तनकारी होगा, जो हमारी सभ्यता व सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित करते हुए, इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा.
मोहित बेनीवाल के मांग को दानिश अंसारी का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि जिन महान विभूतियों को समाजवादी पार्टी ने अपनी राजनीति की शुरुआत का आधार बताया उनकी विचारधारा से समाजवादी पार्टी की विचारधारा का कोई संबंध नहीं है.