menu-icon
India Daily

मुजफ्फरनगर होगा लक्ष्मी नगर! BJP MLC मोहित बेनीवाल ने बिहार विधान परिषद में उठाई मांग

मोहित बेनीवाल ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि, व्यापार व आर्थिक संपन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केंद्र है. लक्ष्मीनगर नाम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा. यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह जैसा परिवर्तनकारी होगा, जो हमारी सभ्यता व सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित करते हुए, इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Muzaffarnagar
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर की नाम बदलने की मांग उठी है. विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सदन में ये मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान के लिए हमारी भूमि, नगरों के नाम भी सभ्यता और परंपरा के अनुरूप होने चाहिए. 

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कोई आम भूमि नहीं है. महाभारत काल से जुड़े हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था.उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह उचित है कि इस स्थान को मुगल शासक के नाम से जाना जाए. 

मोहित बेनीवाल ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि, व्यापार व आर्थिक संपन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केंद्र है. लक्ष्मीनगर नाम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा. यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह जैसा परिवर्तनकारी होगा, जो हमारी सभ्यता व सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित करते हुए, इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा.

मोहित बेनीवाल के मांग को दानिश अंसारी का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि जिन महान विभूतियों को समाजवादी पार्टी ने अपनी राजनीति की शुरुआत का आधार बताया उनकी विचारधारा से समाजवादी पार्टी की विचारधारा का कोई संबंध नहीं है.