Muzaffarnagar news: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सनसनीखेज घटना ने सबको हैरान कर दिया है. एक नकाबपोश शख्स ने महज 15 सेकंड में रॉयल एनफील्ड का ताला तोड़कर उसे चुरा ले गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना सोमवार तड़के स्वरूप स्क्वायर इलाके की बताई जा रही है.
CCTV में 26 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान के बाहर खड़ी बाइकों के पास पहुंचता है. उसने लोहे की नुकीली वस्तु से बाइक के ताले को बड़ी आसानी से तोड़ दिया. इसके बाद वह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर सवार होकर फरार हो गया. बाइक की कीमत करीब 2.25 लाख रुपये है साथ ही ये अपनी मजबूत बनावट के लिए जानी जाती है.
चोर आया, लोहे की नुकीली कील जैसी चीज लॉक में घुसाई, लॉक तोड़ा, बैठा और बुलेट मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला। ये सब सिर्फ 15 सेकेंड में हुआ। दो, ढाई, तीन लाख रुपए की बाइक में क्या यही सिक्योरिटी सिस्टम है?
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025
📍जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/BOi4wiNbIY
बुलेट मालिक ने की पुलिस से शिकायत
चोरी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद बाइक मालिक ने तुरंत सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज की. साथ ही, उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोर का कोई सुराग नहीं मिला है.
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. कई लोगों ने हाई-एंड बाइकों की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया. यूजर "अफलाह उल हक" ने कंपनी को टैग करते हुए लिखा, "किस बात का इतना पैसा ले रहा है? एक दरवाजे का ताला तक नहीं है गाड़ी में।" वहीं, एक अन्य यूजर ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा, "मेरी बुलेट भी बिल्कुल ऐसे ही चोरी हुई थी नोएडा से।" इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि लोग इस घटना से बेहद आहत हैं।
रॉयल एनफील्ड की खासियत पर उठे सवाल
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है. यह बाइक 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. लेकिन इसकी ऊंची कीमत और लोकप्रियता के बावजूद, इतनी आसानी से चोरी होने की घटना ने इसके सुरक्षा फीचर्स पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.