menu-icon
India Daily

'अगली गोली तेरे...', मुजफ्फरनगर में दबंगों ने BJP नेता के होटल में घुसकर दी धमकी, की कई राउंड फायरिंग

यूपी में बदमाशों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है जहां बदमाशों ने BJP नेता नितिश मलिक के होटल पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UP Crime News
Courtesy: X

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बदमाशों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है जहां बदमाशों ने BJP नेता नितिश मलिक के होटल पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ये पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश होटल के बाहर खड़े होकर खुलेआम गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, बदमाश होटल के अंदर गाली-गलौज करते हुए होटल मालिक को जान से मारने की धमकी भी देरहे हैं. गौरतलब है कि नितिश मलिक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं. वे मुजफ्फरनगर में संगम होटल के मालिक हैं. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना गया है. 

गोलियों की गूंज से दहशत में लोग

फायरिंग की ये वारदात इतनी खौफनाक थी कि वहां मौजूद लोग सहम गए. रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाश ने गोली चलाने के बाद होटल मालिक को धमकी देते हुए कहा कि 'अगली गोली तेरे माथे पर लगेगी!'

घटना के समय होटल में कई लोग खाना खा रहे थे. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. अचानक हुई इस फायरिंग से होटल में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. 

CCTV फुटेज में कैद हुआ अपराधी

इस हमले का CCTV फुटेज अब पुलिस के हाथ लग चुका है. वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर ने अपने मुंह पर रुमाल बांध रखा था. गोलीबारी के बाद बदमाश बिना किसी डर के वहां से फरार हो गया.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अधिकारियों के मुताबिक, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.