UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बदमाशों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है जहां बदमाशों ने BJP नेता नितिश मलिक के होटल पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ये पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश होटल के बाहर खड़े होकर खुलेआम गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, बदमाश होटल के अंदर गाली-गलौज करते हुए होटल मालिक को जान से मारने की धमकी भी देरहे हैं. गौरतलब है कि नितिश मलिक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं. वे मुजफ्फरनगर में संगम होटल के मालिक हैं. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना गया है.
यूपी : मुजफ्फरनगर में BJP नेता नितिश मलिक के होटल पर फायरिंग। हमलावर ने भागते वक्त कहा– "बता दिए, अगली गोली माथे में ही मारूंगा"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 29, 2025
हमलावर ने क्रिमिनल ने सागर मालिक का नाम लिया, जिसने साल 2015 में कोर्ट के अंदर एक हत्या कर दी थी। @AnujTyagi8171 pic.twitter.com/4nMIvDW2F8
गोलियों की गूंज से दहशत में लोग
फायरिंग की ये वारदात इतनी खौफनाक थी कि वहां मौजूद लोग सहम गए. रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाश ने गोली चलाने के बाद होटल मालिक को धमकी देते हुए कहा कि 'अगली गोली तेरे माथे पर लगेगी!'
घटना के समय होटल में कई लोग खाना खा रहे थे. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. अचानक हुई इस फायरिंग से होटल में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
CCTV फुटेज में कैद हुआ अपराधी
इस हमले का CCTV फुटेज अब पुलिस के हाथ लग चुका है. वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर ने अपने मुंह पर रुमाल बांध रखा था. गोलीबारी के बाद बदमाश बिना किसी डर के वहां से फरार हो गया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अधिकारियों के मुताबिक, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.