Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने खतरनाक वारदात को अंजाम दिया. युवती ने प्रेमी को मिलने के लिए होटल में बुलाया और धारदार हथियार से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया, पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया है.
बताया जा रहा है कि लड़की को खबर लगी थी कि उसके प्रेमी की दूसरी जगह शादी फिक्स हो रही है. यह बात वो बार्दाश्त नहीं कर पाई. इसके लिए उसने एक खौफनाक प्लान बनाया और प्रेमी को मिलने के लिए होटल में बुलाया और उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार चला दिया. लड़की ने रविवार को इस वारदात को मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक होटल में अंजाम दिया. इस दौरान प्रेमिका ने खुद को भी घायल करने का प्रयास किया.
हाल ही में युवक की तय हुई थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव निवासी एहतशाम उर्फ बबलू का एक लड़की के साथ 8 साल प्रेम-संबंध था. हाल ही में एहतशाम की शादी मेरठ में तय हुई थी. इस बात से नाराज युवती ने धोखे का बदला लेने के लिए एहतशाम को होटल में बुलाया था.
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती
होटल में दोनों के बीच काफी बहस हुई, इस दौरान प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार चला दिया और खुद को भी घायल करने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस होटल में पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर गई. एहतशाम की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफ किया गया है. पुलिस ने बताया कि युवती कह रही थी कि एहतशाम ने उसे प्यार में धोखा दिया है.
पुलिस जांच में जुटी
सीओ सिटी व्योह बिंदल ने कहा कि दोनों घायल हैं और दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवती ने बताया कि घटना होटल में हुई और एहतशाम ने बताया कि गाड़ी के अंदर युवती ने हथियार चलाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.