'यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित...डरने की जरूरत नहीं' - योगी आदित्यनाथ का दावा
CM Yogi On Muslim Safety: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मीडिया पॉडकास्ट में बताया कि 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू असुरक्षित महसूस कर सकते हैं, लेकिन 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित महसूस करेगा और उसे पूरी आजादी मिलेगी.

CM Yogi On Muslim Safety: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएनआई पॉडकास्ट में कई अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्य में सभी धर्मों की सुरक्षा को लेकर कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुसलमान भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.
'100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम सबसे सुरक्षित'
सीएम योगी ने कहा, ''100 हिंदू परिवारों के बीच रहने वाला एक मुस्लिम पूरी तरह से सुरक्षित होगा और उसे अपने धार्मिक कर्म करने की पूरी स्वतंत्रता मिलेगी. लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित रह सकते हैं? बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान इसके उदाहरण हैं. जब कोई जगह अस्थिर होती है और हिंसा होती है, तो हर किसी को सतर्क रहना जरूरी हो जाता है.''
2017 के बाद यूपी में सांप्रदायिक दंगे हुए खत्म
बता दें कि आगे मुख्यमंत्री ने ये भी दावा किया कि 2017 से पहले यूपी में सांप्रदायिक दंगे आम बात थी, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद राज्य में दंगे पूरी तरह से बंद हो गए. उन्होंने कहा, ''अगर 2017 से पहले हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुसलमानों की भी जल रही थीं. अगर हिंदुओं के घर जल रहे थे, तो मुसलमानों के भी जल रहे थे. लेकिन 2017 के बाद ये सब रुक गया.''
सनातन धर्म पर बोले योगी
इसके अलावा, सीएम योगी ने सनातन धर्म को दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म बताते हुए कहा कि इतिहास में कभी भी हिंदू शासकों ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा, ''सनातन धर्म के अनुयायियों ने कभी किसी को जबरन अपने धर्म में परिवर्तित नहीं किया. लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला? दुनिया में कहीं भी ऐसा उदाहरण नहीं मिलेगा जहां हिंदू शासकों ने अपनी ताकत के बल पर दूसरों पर आधिपत्य जमाने की कोशिश की हो. इसके विपरीत, सनातन धर्म पूरे विश्व को एक परिवार मानता है.''
होली पर मस्जिदों को ढकने के सवाल पर जवाब
वहीं, होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि मस्जिदों पर रंग न फेंकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. लेकिन उन्होंने सवाल किया कि ''क्या मुहर्रम के जुलूसों के झंडे की छाया हिंदू घरों पर नहीं पड़ती? क्या इससे वे अपवित्र हो जाते हैं? अगर गलती से कहीं रंग गिर जाता है, तो प्रशासन उसे तुरंत साफ करवा देता है.''
Also Read
- Alaska Plane Crash: विमान हादसे के बाद अलास्का की जमी झील पर रातभर फंसे रहे पायलट और 2 बच्चे, रातभर मौत से लड़ी जंग
- 35 साल से अमेरिका में रह रहे पति-पत्नी निर्वासित, बेटियों ने कहा- 'वापस लाकर रहेंगे...'
- Bhupesh Baghel CBI Raid: भूपेश बघेल के घर पर CBI की रेड, सहयोगियों के यहां भी खंगाले जा रहे दस्तावेज