menu-icon
India Daily

मेरठ में मामूली सी बाइक टच होने पर दबंगों ने मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत, पिटाई का वीडियो वायरल

यह खौफनाक वारदात गुरुवार रात 9 बजे घटी. असलम अपने पिता और चाचा जब्बार के साथ गन्ना उठाने गया था. इसी दौरान असलम की मोटरसाइकिल दौराला पुल पर जाम में फंसी एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई जो उसके आगे खड़ी थी. इसी बात को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ लौटे और तीनों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
muslim young man named Aslam died due to beating by bullies in Meerut

मामूली सी बाइक टच होने पर कोई कैसे किसी की हत्या कर सकता है लेकिन अगर मामला उत्तर प्रदेश का हो तो यह संभव है. उत्तर प्रदेश क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है. यूपी के मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मामूली विवाद के बाद 5 दबंगों ने लाठी, डंडों, लात-घूंसों और पथर से सिर फोड़कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना में मृतक के चाचा और पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

असलम के रूप में हुई मृतक की पहचान

परिजनों ने थाने में 4 नामजद व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. मृतक की पहचान असलम के रूप में हुई है जो गांव के एक राशन केंद्र पर काम करता था. यह खौफनाक वारदात गुरुवार रात 9 बजे घटी. असलम अपने पिता और चाचा जब्बार के साथ गन्ना उठाने गया था. इसी दौरान असलम की मोटरसाइकिल दौराला पुल पर जाम में फंसी एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई जो उसके आगे खड़ी थी. इसी बात को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी.

कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ लौटे और तीनों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. दबंगों ने असलम की लात, घूंसों, लाठी, डंडे से बेरहमी से पिटाई की. उसके सिर पर पत्थर से भी हमला किया गया. दबंगों के पास बंदूक भी थी. दबंगों ने असलम को जान से मारने की भी धमकी दी. मारपीट के बाद दबंग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए, हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को बाइक के साथ पकड़ लिया.

 इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने घायलों को सरधाना के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर तीनों को मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान असलम की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने थाने में 4 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.


 

सम्बंधित खबर