IPL 2025

प्रतापगढ़ में इंसानियत शर्मसार, दलित से शादी करने वाली मुस्लिम महिला को बेरहमी से पीटा, सामने आया वीडियो

बताया जा रहा है कि एक दलित युवक और दूसरे समुदाय की एक मुस्लिम महिला के बीच चार साल पहले प्रेम संबंध शुरू हुआ था. दोनों ने शादी कर ली, लेकिन हाल ही में जब महिला अपने गांव लौटी, तो वहां हंगामा मच गया. युवक की मां और भाई ने मौके पर पहुंचकर महिला पर हमला बोल दिया.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. जेठवारा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को प्रेम संबंध के चलते लाठियों से बेरहमी से पीटा गया. यह सब गांव वालों और मासूम बच्चों की मौजूदगी में हुआ, जिसका वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल जाए.

क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि एक दलित युवक और दूसरे समुदाय की एक मुस्लिम महिला के बीच चार साल पहले प्रेम संबंध शुरू हुआ था. दोनों ने शादी कर ली, लेकिन हाल ही में जब महिला अपने गांव लौटी, तो वहां हंगामा मच गया. युवक की मां और भाई ने मौके पर पहुंचकर महिला पर हमला बोल दिया. लाठियों से की गई इस पिटाई में महिला बुरी तरह घायल हो गई, लेकिन आसपास खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे. किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

वीडियो वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
यह दिल दहलाने वाली घटना किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

प्रेम पर क्रूरता की छाया
यह घटना न केवल प्रेम के रास्ते में आने वाली सामाजिक बेड़ियों को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि आखिर कब तक लोग प्यार को अपराध मानकर ऐसी हिंसा करते रहेंगे. इस वीडियो ने समाज में व्याप्त असहिष्णुता और क्रूरता को एक बार फिर सामने ला दिया है. पुलिस से उम्मीद है कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.