Meerut Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सौरभ के बचपन के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने इस घटना पर अपनी राय रखते हुए बताया कि कैसे सौरभ एक जाल में फंसा और अपनी जान गंवा बैठा. बता दें कि घटना को लेकर अक्षय ने कहा, ''जब मुझे सौरभ की हत्या की खबर मिली, तो मैं ड्राइव कर रहा था. सुनते ही मेरा दिल घबरा गया, यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे दोस्त के साथ ऐसा हो सकता है. जब यह पता चला कि उसके 15 टुकड़े कर दिए गए हैं, तो यह सच में हैवानियत की हद थी.''
शौक महंगे, लेकिन बेटी की परवाह नहीं
आगे अक्षय ने बताया कि सौरभ अपनी बेटी से बेहद प्यार करता था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कई बार दोस्तों से मदद मांगनी पड़ती थी. वहीं, मुस्कान को अपनी बेटी में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उसे सिर्फ महंगे कपड़े, मेकअप और मोबाइल का शौक था. अक्षय ने कहा, ''मुस्कान शादी से पहले आर्थिक रूप से कमजोर थी, लेकिन शादी के बाद उसके शौक अचानक बढ़ गए.''
परिवार से अलग करने की कोशिश
आगे अक्षय ने बताया कि आमतौर पर लव मैरिज में लड़की परिवार से एकता बनाने की कोशिश करती है, लेकिन मुस्कान ने सौरभ के परिवार से झगड़े शुरू कर दिए. वह बिना किसी कारण सौरभ की मां और भाई से लड़ाई करती, शोर मचाती, बाल नोच लेती, ताकि लगे कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन पड़ोसी सच्चाई जानते थे और उसकी इस साजिश को सफल नहीं होने दिया.
'सौरभ के हत्यारों को हो फांसी'
इसके अलावा, अक्षय ने कहा कि अगर यही अपराध किसी पुरुष ने किया होता, तो उसे फांसी की सजा मिल जाती. लेकिन सौरभ के लिए कोई कैंडल मार्च नहीं निकला, न ही उसके लिए इंसाफ की आवाज उठी. आगे उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि सौरभ के हत्यारों को फांसी दी जाए या इतनी सख्त सजा मिले कि उसकी आत्मा को शांति मिल सके.''
एक साल की दोस्ती के बाद हुई शादी
वहीं सौरभ और मुस्कान की दोस्ती 2016 में हुई थी और महज एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली. अक्षय के अनुसार, सौरभ दिल से खुशमिजाज था, महंगी बाइक और लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद करता था. लेकिन मुस्कान की नजर शुरू से ही सौरभ के पैसों पर थी.