menu-icon
India Daily

खेल-खेल में मर्डर... क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद, तीन आरोपी हिरासत में..!

नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक युवक की क्रिकेट के बैट व ईंट से हमला करके हत्या करने के मामले में फरार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
greater noida cricket case murder
Courtesy: pinterest

नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें क्रिकेट के बल्ले और ईंट से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नोएडा के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां कुछ युवकों ने विवाद के बाद अपना गुस्सा एक व्यक्ति पर क्रिकेट बैट और ईंटों से निकाल लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  

क्या है पूरा मामला: पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोपी और मृतक के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद आरोपियों ने जानबूझकर व्यक्ति पर क्रिकेट बैट से हमला किया और जब वह गिर पड़ा, तो उस पर ईंटों से वार किया. आरोपियों ने इस पूरी वारदात को इतनी बर्बरतापूर्वक अंजाम दिया कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.  

तीन आरोपी गिरफ्तार:

हत्या की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील, मोहित और अमन के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए गए प्रूफ के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से क्रिकेट बैट और ईंटें भी बरामद की हैं, जिनसे वारदात को अंजाम दिया गया था. जांच अधिकारियों ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान भी कर ली गई है और परिवार से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है.

नोएडा में बढ़ती अपराध की घटनाएं:

यह घटना नोएडा में बढ़ते अपराध की ओर इशारा करती है, जहां इस तरह की हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा, ताकि इस प्रकार के अपराधों पर काबू पाया जा सके.