menu-icon
India Daily

Mukhtar Ansari Death: मेरे पिता को दिया गया धीमा जहर, मुख्तार अंसारी की मौत पर बेटे का दावा

 

Mukhtar Ansari Death News: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. मुख्तार अंसारी के बेटे के बेटे उमर अंसारी ने मौत को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उमर ने दावा किया है कि उनके पिता को खाने में जहर दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार , मुख्तार अंसारी को बेहोशी की हालत में जिला जेल से बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में लाया गया था.

उमर ने कहा कि प्रशासन की ओर से मुझे कुछ नहीं बताया गया. मुझे मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला. लेकिन अब, पूरा देश सब कुछ जानता है. दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई. हमने पहले भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था. हम न्यायपालिका की शरण में जाएंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीमों को तैनात किया गया है.