Meerut murder case: सांसद अरुण गोविल ने मेरठ की जेल में बांटी 'रामचरितमानस', सौरभ की हत्यारिन पत्नी मुस्कान फूट-फूटकर रोई

मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने जेल में 'रामायण' वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 1500 कैदियों को "श्रीरामचरितमानस" की प्रतियां दी गईं. इस क्रम में मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल ने भी रामायण पढ़ने की इच्छा जताई.

Imran Khan claims
x

Meerut murder case: मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में एक हैरान करने वाला नजारा सामने आया है. मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल अब रामायण पढ़ने की इच्छा जता रहे हैं. हाल ही में मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने जेल में रामायण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 1500 कैदियों को "श्रीरामचरितमानस" की प्रतियां दी गईं.

इस दौरान मुस्कान और साहिल को भी यह ग्रंथ मिला. किताब लेते ही मुस्कान फूट-फूटकर रोने लगी, जबकि साहिल की आंखें भी नम थीं। जेल में "जय श्री राम" के नारे गूंज उठे, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया. 

कैदियों में सकारात्मक बदलाव

जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान और साहिल का 10 दिन का मुलाहिजा बैरक पूरा हो चुका है। अब उन्हें बैरक नंबर 12 और 18 ब में ट्रांसफर कर दिया गया है। मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई, तो साहिल खेती करना चाहता है। रामायण पाठ और इनके बदले व्यवहार ने जेल में नई चर्चा छेड़ दी है। क्या यह बदलाव स्थायी होगा?

मुस्कान-साहिल का जघन्य अपराध

बीते दिनों मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों ने लाश के टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ पैक कर दिया था. इस क्रूर अपराध के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसी दौरान अरुण गोविल जेल में कैदियों को "श्रीरामचरितमानस" बांटने पहुंचे थे.

India Daily