Meerut murder case: मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में एक हैरान करने वाला नजारा सामने आया है. मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल अब रामायण पढ़ने की इच्छा जता रहे हैं. हाल ही में मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने जेल में रामायण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 1500 कैदियों को "श्रीरामचरितमानस" की प्रतियां दी गईं.
इस दौरान मुस्कान और साहिल को भी यह ग्रंथ मिला. किताब लेते ही मुस्कान फूट-फूटकर रोने लगी, जबकि साहिल की आंखें भी नम थीं। जेल में "जय श्री राम" के नारे गूंज उठे, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया.
#मेरठ के बीजेपी सांसद अरुण गोविल जेल में बंद अपने पति की हत्यारिन मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड को "श्रीरामचरितमानस" देकर आए है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 30, 2025
मानस लेते समय मुस्कान और साहिल भावुक हो गए. मुस्कान की आंखों में आंसू थे. सांसद जी को कुछ लोगों ने कहा- "Good Job"
अरुण गोविल पूरे देश के लोगों को 5 लाख… pic.twitter.com/zhh8JE6Fl3
कैदियों में सकारात्मक बदलाव
जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान और साहिल का 10 दिन का मुलाहिजा बैरक पूरा हो चुका है। अब उन्हें बैरक नंबर 12 और 18 ब में ट्रांसफर कर दिया गया है। मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई, तो साहिल खेती करना चाहता है। रामायण पाठ और इनके बदले व्यवहार ने जेल में नई चर्चा छेड़ दी है। क्या यह बदलाव स्थायी होगा?
मुस्कान-साहिल का जघन्य अपराध
बीते दिनों मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों ने लाश के टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ पैक कर दिया था. इस क्रूर अपराध के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसी दौरान अरुण गोविल जेल में कैदियों को "श्रीरामचरितमानस" बांटने पहुंचे थे.