Aligarh Mother And Son In Law Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां बेटी की शादी से ठीक पहले उसकी मां ही अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. परिजनों ने मडराक थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस अब दोनों की तलाश में जुटी है.
मामला मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ का है, जहां के रहने वाले जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल नामक युवक से तय की गई थी. राहुल छर्रा क्षेत्र का निवासी है. बताया जा रहा है कि शादी तय होते ही राहुल और शिवानी की मां अपना देवी के बीच फोन पर लंबी बातचीत होने लगी. यह बात परिवार को पता थी, और कई बार अपना देवी को समझाया भी गया, मगर उसने किसी की नहीं सुनी.
घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. इसी दौरान जितेंद्र कुमार ने घर में लगभग ढाई लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के गहने रखे थे. 6 अप्रैल को मौका पाकर अपना देवी इन सबको समेटकर अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई.
जब परिवार को इस घटना की जानकारी मिली तो मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बेटी शिवानी को जब यह खबर लगी कि उसकी मां उसी के होने वाले पति के साथ भाग गई है, तो वह सदमे में चली गई और बीमार पड़ गई. घरवालों ने तुरंत थाना मडराक में महिला और युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस अब दोनों की तलाश में जुट गई है, मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.