menu-icon
India Daily

तीन बच्चों की मां ने 12वीं के छात्र से की शादी, धर्म बदला, पति और बच्चों को छोड़ा; सोशल मीडिया पर कही यह बात

अमरोहा में 30 वर्षीय महिला ने 17 वर्षीय छात्र से शादी की, धर्म बदला और पति, बच्चों को छोड़ा, वीडियो वायरल कर परेशान न करने की गुहार लगाई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
amroha marriage news
Courtesy: social media

Amroha Marriage News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर 17 वर्षीय छात्र से शादी कर ली. यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है और छात्र से शादी की है. साथ ही, उसने यह भी कहा कि अब उसे परेशान न किया जाए.

मूल रूप से सैदनगली मोहल्ले की निवासी इस महिला की शादी 2016 में एक मुस्लिम युवक से हुई थी. दंपति के तीन बच्चे हैं और महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. लेकिन कुछ समय पहले महिला का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के एक 12वीं कक्षा के छात्र से शुरू हो गया. यह छात्र 17 साल का है और दोनों के बीच प्यार बढ़ गया. जब महिला के पति को इस बारे में जानकारी मिली, तो उसने इसका विरोध किया, लेकिन महिला ने अपनी इच्छाओं को नकारा और शुक्रवार को अपने पति से तलाक ले लिया.

धर्म परिवर्तन और शादी का ऐलान

तलाक के बाद महिला अपने प्रेमी के घर चली गई और वहां उसने तिलक लगा लिया. इसके साथ ही उसने धर्म परिवर्तन करने का दावा भी किया और दोनों के बीच शादी की बात भी कही जा रही है. महिला ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने कहा कि उसने अपनी इच्छा से धर्म बदलकर छात्र से शादी की है. 

पुलिस जांच जारी

यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच चुका है. सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि छात्र की उम्र की जांच की जाएगी. यदि वह शादी के लिए कानूनी उम्र का नहीं है, तो विवाह अवैध हो सकता है. थानाध्यक्ष को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है और महिला का बयान भी दर्ज किया जाएगा. यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग राय बना रहे हैं. अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है.