Uttar Pradesh: एक मां अपने बच्चों को दुनिया की हर बला से बचाती है. अगर कभी बच्चे को चोट लगे तो सबसे ज्यादा दर्द मां को होता है. मां पूरी तरह से कोशिश करती हैं उसके बच्चे को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़ा. लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने अपने बच्चों को अपने ही हाथों से मौत की नींद सुला दिया.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनम ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर 2017 में एक मुस्लिम युवक साहिल से निकाह कर लिया था. शादी के बाद सोनम ने दो बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म बिट्टो और गोलू है. साल 2021 में एक हत्या के मामले में सोनम का पति साहिल जेल चला गया.
उसके बाद सोनम सोनू के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी. सोनू, राजवीर का बेटा है जो खेडा धर्मपूरा, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है. सोनम ने सोनू के साथ एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम नकुल है. सोनम के मुताबिक, साहिल उसे फोन पर धमकाता था कि छूट कर आते ही सबको मार दूंगा. इसी से डिप्रेशन में आकर सोनम मे अपने बेटे बिट्टो (6वर्ष) व गोलू (4 वर्ष) का गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो भी मरना चाहती थी. जब वो मरे हुए बच्चों को दफनाने की तैयारी कर रही थी, तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
वहीं गांव वालों का कहना था कि अगर सोनम ने डिप्रेशन के चलते बच्चों की हत्या की तो सबसे छोटे बच्चे नकुल को क्यों नहीं मारा. केवल उन्हीं बच्चों की हत्या क्यों की, जो साहिल से थे. फिलहाल, पुलिस के पास इन सवालों के कोई स्पष्ट जवाब नहीं है और उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.