Up News : प्रशासन सतर्क, मस्जिदों पर पड़ा तिरपाल, होली में नहीं होने दिया जाएगा बवाल
Holi 2024 : किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए यूपी में पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके चलते बरेली और शाहजहांपुर की मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है. इससे कोई भी शरारती तत्व सांप्रदायिक सौहार्द न बिगाड़ने पाए.
Holi 2024 : होली और रमजान को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड में है. बरेली में रामबारात मार्ग और शाहजहांपुर में लाट साहब जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली सभी मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया. उत्तर प्रदेश के दो जिले सांप्रदायिक तनाव से ज्यादा प्रभावित रहते हैं. इस कारण इन जिलों में पुलिस ने मस्जिदों को चादरों से ढक दिया है.
यूपी के अलीगढ़ में भी मस्जिदों पर तिरपाल डाला गया है. अलीगढ़ की मस्जिद इंतेजामिया कमेटी हर साल मस्जिदों को रंग से बचाने के लिए ऐसा करती है.
छतों पर रखी जाएगी निगाहें
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश के जिन जिलों में ऐसे संवेदनशील इलाके हैं. उनमें होली के दौरान छत पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. होली समारोह के दौरान संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया जाएगा. बीती शाम को पुलिस ने सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया था.