Holi 2024 : होली और रमजान को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड में है. बरेली में रामबारात मार्ग और शाहजहांपुर में लाट साहब जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली सभी मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया. उत्तर प्रदेश के दो जिले सांप्रदायिक तनाव से ज्यादा प्रभावित रहते हैं. इस कारण इन जिलों में पुलिस ने मस्जिदों को चादरों से ढक दिया है.
यूपी के अलीगढ़ में भी मस्जिदों पर तिरपाल डाला गया है. अलीगढ़ की मस्जिद इंतेजामिया कमेटी हर साल मस्जिदों को रंग से बचाने के लिए ऐसा करती है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश के जिन जिलों में ऐसे संवेदनशील इलाके हैं. उनमें होली के दौरान छत पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. होली समारोह के दौरान संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया जाएगा. बीती शाम को पुलिस ने सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया था.
#WATCH | Uttar Pradesh: Four mosques in sensitive areas of Aligarh covered with tarpaulin by Masjid Intezamia Committee yesterday, ahead of Holi. pic.twitter.com/gFHlJvUypD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2024