Moradabad News: मुरादाबाद में तैनात ट्रेनी IPS अफसर रोहन झा ने हाल ही में अपनी विचित्र हरकतों से पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. अपनी अजीब गतिविधियों के कारण वह सुर्खियों में हैं. रोहन झा ने खुद को भगवान कल्कि का अवतार मानते हुए कई विवादों को जन्म दिया. आइए जानते हैं, उनके बारे में कुछ हैरान कर देने वाली बातें.
23 जनवरी की रात को जब पुलिसकर्मी आराम कर रहे थे, रोहन झा ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में अपनी गाड़ी चलाई. यह ग्राउंड 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के परेड के लिए तैयार हो रहा था. लेकिन अंडर ट्रेनिंग IPS अफसर ने इसे अपनी कार की ट्रैक बना लिया और फिर कपड़े उतारकर मिट्टी में लोटने लगे. जब पुलिस कर्मचारियों ने यह देखा तो वे तुरंत RI को सूचित करने गए. RI ने मौके पर जाकर उन्हें शांत किया, लेकिन उनका व्यवहार जारी रहा.
मुरादाबाद में IPS रोहन झा की अजीबो-गरीब हरकतें, महकमे में खलबली!
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 31, 2025
मुरादाबाद में तैनात ट्रेनी IPS रोहन झा की हरकतें इन दिनों चर्चा का विषय बन गई हैं। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने वाले इस IPS ने पुलिस विभाग और शहर को हिलाकर रख दिया है। उनकी गतिविधियां इतनी विचित्र रहीं कि… pic.twitter.com/UkTdmhpRE4
24 जनवरी को रोहन झा ने अपने मुंशी को अपने आवास पर बुलाया और उसे कमरे में बंद कर दिया. वहां, उन्होंने मुंशी को मरे हुए चूहों की गर्दन दिखाते हुए कहा, 'हवन करेंगे और इन्हें जिंदा करेंगे.' मुंशी घबराकर भागने लगा, लेकिन रोहन झा ने उसे थप्पड़ मारा. मुंशी किसी तरह वहां से भागकर RI को सूचित किया और इस घटना ने मामले को तूल दे दिया.
इसके बाद, रोहन झा ने एसपी ट्रैफिक के दफ्तर में तोड़फोड़ की और रिकॉर्ड फाड़े. उन्होंने स्टाफ से मारपीट भी की. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह भी नहीं बचे. बाद में एसपी सिटी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, लेकिन इसने विभाग में हलचल मचा दी. इसके बाद उच्च अधिकारियों ने रोहन झा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
रोहन झा की हरकतें केवल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं थीं. उन्होंने बगल में रहने वाली महिला IPS अधिकारी से भी अपशब्द कहे, जिससे मामले ने और तूल पकड़ा. महिला अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया, और इसके परिणामस्वरूप उसका आवास बदल दिया गया.
इन घटनाओं के बाद, 27 जनवरी को रोहन झा को मानसिक परीक्षण के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें साइकेट्रिक वार्ड में रखा गया और परिवार को सूचित किया गया. इस घटना के बाद मुरादाबाद के एसपी सिटी ने उनकी निगरानी शुरू कर दी.