उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के दौलावाला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. रविवार देर रात, एक 48 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेमी को अपने घर में देखकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसने अपनी बेटी को भी लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा.
हत्या का शिकार हुआ 25 वर्षीय युवक रोहित सिंह, गांव में ही एक टाइपिंग संस्थान चलाता था और सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, 22 वर्षीय युवती को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पिता गिरफ्तार, जांच जारी
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक सुभाष गंगवार ने बताया कि आरोपी पिता जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक रोहित के बड़े भाई सौरभ ने दिलारी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें जसवंत को अपने भाई की हत्या के लिए नामजद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इस हमले में परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे या नहीं.
मोबाइल कॉल के बाद घर से निकला था युवक
मृतक के भाई सौरभ ने बताया कि घटना वाली रात रोहित खाना खाने ही वाला था, तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल खत्म करने के तुरंत बाद वह घर से बाहर निकल गया. एक घंटे बाद जब वह खून से लथपथ हालत में घर पहुंचा, तो परिवारवालों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मां ने लगाए गंभीर आरोप
रोहित की मां पुष्पा सिंह ने बताया कि उनका बेटा और आरोपी की बेटी लंबे समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन जसवंत सिंह को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. जब उसने रोहित को अपनी बेटी के साथ देखा, तो उसने क्रोध में आकर हमला कर दिया. बेटी बीच-बचाव करने आई, लेकिन जसवंत ने उसे भी बेरहमी से पीटा और दोनों को घर से बाहर खींचकर फेंक दिया.
पुलिस कर रही विस्तृत जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस घटना के पीछे और कौन-कौन शामिल था, इसका पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है, जिसमें परिवार के अन्य सदस्यों की भी संलिप्तता हो सकती है.