menu-icon
India Daily

Moradabad News: यूट्यूबर के प्यार में ईरान से आई फाइजा, सगाई के बाद अब शादी की बजेगी शहनाई

Moradabad News: ईरान की रहने वाली फैजा यूपी के मुरादाबाद का रहने वाल यूट्यूबर दिवाकर को दिल दे बैठी. लव स्टोरी को लेकर दिवाकर ने कहा कि तीन साल पहले फैजा और उसका इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टेक्ट हुआ था. फिर एक-दूसरे को समझने के बाद हम दोनों के बीच में प्यार हो गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Moradabad

Moradabad News: ईरान की फाईजा और यूपी के मुरादाबाद के युट्यूबर दिवाकर कुमार के बीच इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. फैजा अपने पिता को साथ लेकर दिवाकर कुमार से मिलने के लिए 20 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई और दोनों परिवारों की रजामंदी से दो दिन पहले सगाई कर ली. वहीं इल रिलेशन को लेकर दिवाकर  का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द ही वो दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

मुरादाबाद के आशियाना कॉलोनी का रहने वाला युट्यूबर दिवाकर कुमार ने बताया कि फैजा से उसकी दोस्ती इंटरनेट के माध्यम से हुई और उनके इस रिलेशन को लगभग 3 साल हो चुके है. वह फैजा से मिलने के लिए ईरान गया था. उसने वहां लंबा वक्त गुजारा और उनकी संस्कृति को समझने की कोशिश की. 

दोनों प्रेमी जोड़े कानूनी प्रक्रिया के बाद लेंगे सात फेरे 

दिवाकर कुमार ने कहा कि ईरान के लोग बहुत अच्छे है. फैजा के परिवार के लोग भारत आये और दो दिन पहले पूरे रीति रिवाज से सगाई का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया. ये दो देशों के बीच का मामला है इसलिए पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद हम दोनों सात फेरे लेंगे.