Missing Python in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुमशुदा अजगर को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. आमतौर पर लोगों ने गुमशुदा इंसानों या पालतू जानवरों के पोस्टर देखे होंगे, लेकिन मेरठ में एक विशाल अजगर के लापता होने पर सूचना देने वाले को इनाम देने का ऐलान किया गया है. इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है.
मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-2 इलाके में बिजली घर के पास लगाए गए इन पोस्टरों में अजगर की पूरी जानकारी दी गई है. बताया गया है कि अजगर की लंबाई लगभग 30 फीट है और उसका रंग गेरुआ है. जो भी व्यक्ति इस अजगर के बारे में जानकारी देगा, उसे 1100 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. इस अनोखे पोस्टर को देखकर लोग हैरानी जताते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली घर के पीछे एक नाला है, जहां इस विशाल अजगर को देखा गया था. कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इसकी तस्वीरें भी ली हैं. बताया जा रहा है कि अजगर ने वहां एक सुरंग बना रखी है और अक्सर खुले में घूमता रहता है. यह अजगर अचानक नजरों से ओझल हो गया, जिसके बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग को सूचना दी गई.
वन विभाग की टीम ने इस इलाके में अभियान चलाकर पहले ही 12 फीट और 7 फीट लंबे दो अजगरों को रेस्क्यू किया है. लेकिन सबसे बड़ा अजगर अभी तक पकड़ में नहीं आया है. इस वजह से इलाके के लोग दहशत में हैं. वन विभाग की टीम लगातार इस विशाल अजगर को पकड़ने की कोशिश कर रही है. सुरंग के पास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. टीम ने लाठी-डंडे, नुकीले तार और सीढ़ी का उपयोग करते हुए अजगर की खोजबीन की, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.