menu-icon
India Daily

बोलेरो से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस से भीषण टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे; 10 की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक बोलेरो और बस की भिड़ंत हो गई. जिससे 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh Road Accident
Courtesy: Social Media

Uttar Pradesh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो कार और बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 2 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुई. 

बताया जा रहा है कि बोलेरो कार छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में संगम स्नान के लिए जा रही थी. वहीं, बस महाकुंभ से वाराणसी लौट रही थी. जब दोनों वाहन मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पुरा गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बस से बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए और उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.

पुलिस और राहत कार्य

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर बोलेरो में फंसे हुए शवों को बाहर निकाला. हादसे में सभी 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 19 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

घायलों की हालत

जानकारी के अनुसार, बस में सवार 19 घायल श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले थे. वे महाकुंभ से वाराणसी लौट रहे थे. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ. 

यह हादसा इतनी भयावह था कि लोग अब भी घटना के बारे में सोचकर हिल उठते हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना एक बड़ा दुखद हादसा है, जो महाकुंभ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक भयानक मोड़ बन गई.