Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग छात्रा के साथ चार युवकों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार इन युवकों ने नाबालिग छात्रा को रास्ते में पहले लिफ्ट दिया उसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
मिल रही जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा बी-टेक की पढ़ाई कर रही है. उसने बताया कि वो कॉलेज से वापस लौट रही थी , इस दौरान छात्रा को बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने फसाया और फिर उसके साथ सभी आरोपियों ने मिलकर रेप किया. यह मामला चरथावल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मकुदमा दर्ज कर लिया है. पूरे घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को पूरे घटना की जानकारी देते हुए चारों युवकों के बारे में पूरी जानकारी दे दी है. जिसके बाद उन आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में गुस्सा और चिंता का माहौल है. लोगों ने इस मामले पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग की है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले को दर्ज करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
#मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है। यह घटना चरथावल थाना क्षेत्र में घटी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चार युवकों ने लिफ्ट देकर नाबालिग छात्रा को फंसाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता, जो एक बी-टेक की… pic.twitter.com/2nZqcCy7MX
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 23, 2025
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करा लिया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खास अभियान शुरू कर दिया है. वहीं लड़की के नाबालिग होने के कारण आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत धारा लगाया गया है.