menu-icon
India Daily

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जोरदार बढ़त, सपा उम्मीदवार से 6500 वोटों से आगे

Milkipur Bypoll Election: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रुझान सामने आने लगे हैं, जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को बढ़त मिल रही है. मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी और सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है. मतगणना मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है, और परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Milkipur Bypoll Election

Milkipur Bypoll Election: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रुझान और नतीजे आने शुरू हो गए हैं. पहले रुझान में बीजेपी करीब 6500 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. मतगणना मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है, जहां कई राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम दोपहर तक सामने आ सकते हैं.

मिल्कीपुर सीट से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मेन मुकाबला बीजेपी के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच हो रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद, पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. इस सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर हो रही है और यह दोनों पार्टियों के लिए एक अहम सीट बन चुकी है.

दोनों पार्टियों ने किया था जोरदार प्रचार:

इस उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार चुनाव प्रचार किया था, जिससे यह सीट प्रदेश की राजनीति में जरूरी बन गई है. यह लड़ाई केवल एक विधानसभा सीट की नहीं, बल्कि दोनों दलों की राजनीतिक प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर किए गए प्रचार ने राष्ट्रीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोरी हैं.

अब सबकी नजरें इस पर हैं कि इस मुकाबले में आखिरकार कमल (बीजेपी) खिलेगा या फिर साइकिल (सपा) दौड़ेगी. नतीजे कुछ देर में पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएंगे, और हम आपको सबसे सटीक और तेज अपडेट्स देते रहेंगे.