Milkipur Assembly Bypoll Elections 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहे हैं. इस बीच, अयोध्या से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भगवान हनुमान और भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. यह उपचुनाव सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ-साथ विपक्षी सपा और खुद अवधेश प्रसाद के लिए भी महत्वपूर्ण हो गया है.
इस वीडियो में अवधेश प्रसाद पूजा घर में बैठे हुए हैं. उनके सामने भगवान हनुमान की एक बड़ी तस्वीर लगी हुई है, और हनुमान जी के साथ अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें भी हैं. वे हाथ में हनुमान चालीसा लेकर हनुमान जी की आराधना कर रहे हैं और साथ ही भगवान भोलेनाथ की भी स्तुति कर रहे हैं. इस वीडियो को बीजेपी के आक्रामक प्रचार और सनातन विरोधी आरोपों का जवाब देने के रूप में देखा जा रहा है.
मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो रैलियां कीं. अपनी सभाओं में उन्होंने भगवान राम के मंदिर निर्माण और अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं का जिक्र किया. सीएम योगी ने अवधेश प्रसाद पर आरोप लगाया कि वे राम मंदिर निर्माण और महाकुंभ के विरोधी रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने सपा को सनातन विरोधी बताया.
#WATCH | Ayodhya, UP: Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad offers prayer at his residence for the Milkipur assembly bye-elections.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Samajwadi Party has fielded Ajeet Prasad and BJP has fielded Chandrabhan Paswan. pic.twitter.com/ceZRtbPIh1
अवधेश प्रसाद का यह वीडियो भी उनकी छवि को सुधारने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. यह वीडियो उन आरोपों का जवाब देने के लिए आया है, जिसमें सपा को सनातन धर्म विरोधी बताया गया था. इस उपचुनाव में, सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी से चंद्रभान पासवान उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस सपा का समर्थन कर रही है. बसपा ने इस उपचुनाव में भाग न लेने का फैसला किया है.