menu-icon
India Daily

पति की हत्या करने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को वकीलों ने कोर्ट परिसर के बाहर जमकर पीटा, सामने आया वीडियो; मां बोली- बेटी को फांसी दो

मेरठ का यह हत्याकांड न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के सामने कई सवाल भी खड़े करता है. कोर्ट के बाहर वकीलों की हिंसा और मां का अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग इस बात का सबूत है कि लोग इस अपराध से कितने आहत हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Merchant Navy officer Saurabh Rajput murder Accused Muskan and Sahil were beaten badly by the lawyers outside court

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में कोर्ट लाया गया था, लेकिन सुनवाई के बाद बाहर निकलते ही सैकड़ों वकीलों ने उन्हें घेर लिया और जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गुस्साए वकीलों की भीड़ को देखा जा सकता है.

वकीलों ने बेरहमी से पीटा

पुलिस के लिए दोनों आरोपियों को वकीलों के चंगुल से छुड़ाना आसान नहीं था. गुस्से में वकीलों ने साहिल पर इतनी बेरहमी से हमला किया कि उसके कपड़े फट गए. हालत ऐसी हो गई कि पुलिस को साहिल को आधे नंगे हाल में जेल ले जाना पड़ा. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. दोनों को किसी तरह कोर्ट रूम से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया, लेकिन यह साफ था कि लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है.

सौरभ की हत्या की खौफनाक कहानी
मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके का है, जहां मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी. सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में काम करते थे और फरवरी में अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने भारत आए थे. पुलिस के मुताबिक, 4 मार्च को मुस्कान और साहिल ने सौरभ को चाकू से गोदकर मार डाला. इसके बाद दोनों ने लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें एक ड्रम में सीमेंट के साथ बंद कर दिया. सौरभ का सड़ा हुआ शव मंगलवार को उनके किराए के मकान से बरामद किया गया.

मां बोली बेटी को फांसी दो
इस भयावह घटना के बाद मुस्कान की मां ने भी अपनी बेटी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने ऐसा जघन्य अपराध किया है कि उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. सौरभ उसे बहुत प्यार करता था. वह हमारा बेटा जैसा था. उसने अपनी बेटी के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ दी, लेकिन उसने ऐसा घिनौना काम किया. वह बदतमीज थी." मां ने सौरभ के लिए इंसाफ की मांग की और कहा कि उनकी बेटी ने जो किया, उसके बाद उसे जीने का हक नहीं है.

समाज में गुस्सा और सवाल
यह घटना न सिर्फ एक क्रूर हत्या की कहानी है, बल्कि रिश्तों में विश्वासघात और नैतिक पतन का भी प्रतीक बन गई है. सौरभ और मुस्कान की शादी 2016 में हुई थी, जो एक प्रेम विवाह था. उनके परिवारों ने इस रिश्ते का विरोध किया था, लेकिन सौरभ ने सब कुछ छोड़कर मुस्कान को चुना. फिर भी, मुस्कान ने साहिल के साथ अवैध संबंध बनाए और अपने पति की हत्या की साजिश रची. सौरभ की बेटी, जो अभी महज छह साल की है, अब अपनी मां की इस करतूत की वजह से अनाथ हो गई है.

पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सौरभ के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी, जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि मुस्कान ने सौरभ के फोन से उसके रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर यह भ्रम बनाए रखा कि वह जिंदा है. लेकिन जब परिवार का शक बढ़ा, तो सच सामने आ गया.