Rampur dalit girl attack: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बुधवार 16 अप्रैल की सुबह यहां एक 10 साल की मानसिक रूप से अक्षम दलित लड़की गंभीर रूप से घायल और नग्न अवस्था में एक खेत में मिली. इस घटना के सामने आने के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस ने इस जघन्य अपराध के दोषियों को पकड़ने के लिए फौरन कार्रवाई शुरू कर दी है.
मासूम मंगलवार रात से लापता थी. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसे एक खेत में बिना कपड़ों के बेहोश पाया. उसके शरीर पर कई जगह गहरे घाव, कट और चोटों के निशान थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसके शरीर पर गंभीर चोटों की पुष्टि की है, जिसमें उसके निजी अंग भी शामिल हैं. बच्ची के निजी अंगों से खून बह रहा था साथ ही जलने के भी निशान थे.
#रामपुर 10 साल की दलित मन बुद्धि किशोरी से हवन ने की दरिंदगी बॉडी पर कई जगह काटा प्राइवेट पार्ट के पास जलाए,हालत नाजुक देर शाम से लापता थी बेटी ,महिला डॉक्टर भी दगा सैफनी थाने का मामला@rampurpolice #रेप #दलित #UPPolice pic.twitter.com/Zr4BkIXFfq
— Asif Ansari (@Asifansari9410) April 16, 2025
अस्पताल में स्थिति और मेडिकल अपडेट
अस्पताल में भर्ती लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक, उसके शरीर पर गहरे घाव और जलने के निशान हैं, खासकर निजी अंगों पर, जिससे भारी खून बहा है. मेडिकल टीम उसका इलाज कर रही है लेकिन बच्ची की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
रामपुर पुलिस ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है. दोषियों की तलाश के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर सबूत इकठ्ठा कर रही हैं. इसके अलावा, आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें.